पंचायत स्तर तक स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग को कार्य करने का डीएम ने दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2020 में मतदाताओं की सौ प्रतिशत सहभागिता के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है कि स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों को पंचायत स्तर तक क्रियान्वित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए पंचायत, गांव और टोला स्तर पर न केवल मतदाताओं को मत देने के लिए प्रेरित करें बल्कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचकों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग आगामी निर्वाचन में अपने अपने -अपने मतों का उपयोग कर लोकतंत्र के जड़ को मजबूत करें।उन्होंने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त मुकम्मल किए जा रहे हैं। जिले के आम मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर बेहिचक मतदान केंद्रों पर आए और सुरक्षित मतदान करें।
उन्होंने कहा है कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के निर्वाचक, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को भी लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वैसे सभी मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें स-समय फॉर्म 12d उपलब्ध कराने का निर्देश मतपत्र कोषांग को दिया है ताकि ऐसे मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने हेतु आवेदन दे सके। इस संबंध में जानकारी दी गई कि उक्त श्रेणी के मतदाता नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के 5 दिन के अंदर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
मुज़फ्फरपुर : इस बार नगर विधानसभा क्षेत्र संख्या (94) में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा सीट अहम भूमिका रखती है।
इस बार के चुनाव में ३१४९०२ मतदाता द्वारा विभिन्न मुद्दों पर परेशानी खडे़ कर सकते हैं, मुद्दों की बात करें तो शहर से गांव तक अतिक्रमण, जाम की समस्या,नरक से बदतर गंदगी, शराब एवं नशीली पदार्थो की बिक्री,कानुन व्यवस्था की समस्या हवाई अड्डा का शुरु नहीं होना समस्या खड़ी कर सकती है।जहा वर्तमान में सिट भाजपा की है वही अन्य सभी पार्टियों के स्थानीय नेता अपनी अपनी गठबंधन में दावेदारी करने में जुटे है।
मुज़फ़्फ़रपुर नगर विधानसभा सीट पर पहली बार 2010 मे भाजपा के सुरेश शर्मा जीते थे। इससे पहले तीन बार विजेंद्र चौधरी जीते थे। परन्तु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ और समस्या बढ़ती गई। सिटिंग विधायक होने के नाते भाजपा में सुरेश शर्मा का दावा है। वही कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी भी जनसंपर्क में जुटे हुए है।
तो दुसरी तरफ नगर निगम के उप महापौर मान मर्दन शुक्ला भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है , वही प्लुर्ल्स की प्रत्याशी के रूप में डॉ प्लवी सिन्हा भी लगातार जनसंपर्क कर रही है। वही शहर के पास वाले ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले जाप नेता मुक्तेश्वर सिंह मुकेश भी लगातार नगर क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे है।
ऐसे में टिकट को लेकर एनडीए में (बीजेपी सुरेश शर्मा) आगे है तो महागठबंधन में अभी उहा पोह की स्थिति बनीं हुईं है। चुनावी परिदृश्य जो सामने दिख रहा है। उसमें चार दावेदार वकायदा जनसंपर्क में जुटे है। उसमे वर्तमान विधायक व बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री ,मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम के उप मेयर मान मर्दन शुक्ला तीसरी ओर कांग्रेस के नेता और मुज़फ़्फ़रपुर के पूर्व विधायक रहे विजेंद्र चौधरी। इन सब के अलावे प्लुर्ल्स के डॉ प्लवी सिन्हा भी सक्रिय है।
वैसे बीजेपी (रंजन कुमार)और कांग्रेस(अरविंद कुमार मुकुल) की बात करे तो दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष भी सक्रिय दिख रहे है। फिलहाल एनडीए गठबंधन की ओर से पार्टी और चेहरा करीब करीब स्पस्ट है। वही महागठबंधन में यह सीट किसके पाले में जाएगी यह अभी सामने नही है। इस सीट के समीकरण की बात करे तो यह सीट पहले कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था। वही इन दिनों कईं चुनाव से एनडीए यानी भाजपा का प्रभाव है।
संदेहास्पद स्थिति में अक्षत उत्कर्ष की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मुज़फ़्फ़रपुर : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस का खुलासा भी नही हुआ कि मुम्बई में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के रहने वाले एक नवोदित कलाकार अक्षत उत्कर्ष की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। परिजनों ने साथ वाले बिल्डिंग में रह रहे युवती स्नेहा चौहान एव अन्य कई लोगो पर हत्या की साजिस का आरोप लगाया है। साथ ही मुंबई पुलिस के द्वारा असहयोग की बात कही है। मुज़फ़्फ़रपुर के अक्षत उत्कर्ष पिछले कई वर्षों से मुंबई में रह रहे थे नौकरी एवं एलबम में काम कर रहे थे
मुज़फ़्फ़रपुर के सिंकन्दरपुर नाला रोड के रहने वाले उत्कर्ष मुम्बई के सुरेश नगर अंधेरी वेस्ट आरटीओ लेन में रहते थे। वहां उसी बिल्डिंग में स्नेहा चौहान भी रहती थी ।दोनों स्ट्रगलर कलाकार थे। मृतक के मामा रंजीत सिंह ने बयान देते हुए कहा कि रविवार की रात 9 बजे अक्षत की पिता से बात हुई थी, लेकिन इसके बाद देर रात उसकी मौत की खबर मिली. इसके साथ ही अक्षत के मामा ने मुंबई पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है. अक्षत मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे और विजयंत चौधरी उर्फ राजू चौधरी के पुत्र थे।
वही घटना की सूचना मिलने के बाद मुंबई गए अक्षत के चाचा विक्रांत किशोर ने बताया कि हम लोगो अपने से फोन किये बात नही हो पाई फिर अपने स्तर से पता किये तो पता चला फिर मुम्बई कोकिला बेन पुलिस स्टेशन को फोन किया तो बताया कि पानी चढ़ रहा है फिर बताया कि वो डेथ कर गया जबकि हमलोग गए तो पता चला कि ओ डेथ ही आया था।
वही साथ रहने वाली स्नेहा चौहान ने परिजनों को बताया कि दोनों को स्टार थे और साथ रहकर स्ट्रगलर कर रहे थे लेकिन घटना के वक्त वो मोबाईल सुनने की बात कह रही है तरह तरह की बयान दे रही है । ऐसे में मृतक अक्षत उत्कर्ष के परिजन सीधे रूप से साथ रहने वाली युवती स्नेहा चौहान आकंक्षा दुबे।
के साथ कुछ और लोगो ने मुम्बई पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया है।
अचार संहिता उलंघन मामले में कोर्ट पहुंचे राजद विधायक
मुजफ्फरपुर : आदर्श आचार संहिता के मामले में नगर थाने में दर्ज केस नम्बर 351,352 में राजद विधायक राम विचार राय, राजद विधायक सुरेंद्र यादव,राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ,राजद विधायक लाल बाबू राम ,राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ,राजद नेता इस्राईल मंसूरी वाशिम अहमद मुन्ना मुज़फ़्फ़रपुर सीएजेएम कोर्ट पहुँचे। यह केस 25 ,4,2019 को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान रघुवंश प्रशाद सिंह के चुनाव के दौरान हुआ था। इसमे रघुवंश प्रशाद सिंह भी मुदालय है।
आज जिला अध्यक्ष समेत चार विधायक और अन्य दो राजद नेता ने कोर्ट में समर्पण किया जिसमे न्यायालय से बेल मिला । राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजग प्रत्याशी के द्वारा गलत सूचना दी गयी थी जिसके विरोध में हमारे प्रत्याशी रघुवंश प्रशाद सिंह ने विरोध किया था जिसने बहुत सारे लोग समाहरणालय में जुट गए थे उसी मामले में हमलोगो पर आदर्श आचार संहिता का केस दर्ज कर लिया गया था आज उसी मामले में हमलोगों ने न्यायालय में सरेंडर किया। न्यायालय से हमलोगों को जमानत मिल गया ।
दीपिका पादुकोण समेत आठ लोगो पर दर्ज ड्रग्स मामले में हुई सुनवाई
मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में दीपिका पादुकोण समेत आठ लोगो पर ड्रग्स मामले दर्ज मुकदमे में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कॉज ऑफ एक्शन से सम्बंधित शपथ पत्र की मांग परिवादी से किया गया । सुनवाई की अगली तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है।
दीपिका पादुकोण ,करिश्मा प्रकाश ,श्रद्धा कपूर,दिया मिर्जा सारा अली खान श्रुति मोदी अनुराग कश्यप जया साहा के खिलाफ दर्ज मामले में आज मुज़फ़्फ़रपुर सी जे एम प्रथम सतीश चंद्रा के न्यायालय में आज सुनवाई के बाद वादी सुधीर ओझा को एक शपथ पत्र इस आशय का दाखिल करने को कहा गया है,की मुज़फ़्फ़रपुर में कॉज ऑफ एक्शन क्या है, चुकी घटना मुम्बई में है ऐसे में कॉज ऑफ एक्शन मुज़फ़्फ़रपुर से सम्बंधित दाखिल करने को कहा गया है।
केस की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।
ड्रग्स मामले में मुज़फ़्फ़रपुर के एसीजीएम के न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि परिवादी और आम जनता इन्हें सेलिब्रेटी के रूप में मानता है और जिस तरह से ड्रग्स का सेवन एव कारोबार इनलोगो के द्वारा किया गया निर्देशक अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण का आरोप जिस तरह से लगाया गया उससे देश की छवि खराब हुई परिवादी उससे मर्माहत हुए और उनकी भावना पर टेश पहुचाने का आरोप लगाया गया । वादी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 23.09,2020 को मुज़फ़्फ़रपुर के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था । जिसपर सुनवाई हुई एवं सुनवाई में परिवादी को मुज़फ़्फ़रपुर में कॉज ऑफ एक्शन से सम्बंधित शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है । वही सुनवाई की अगली तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
सुनील कुमार अकेला