28 सितंबर : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

उपमुखिया ने की चुनाव संबंधी बैठक

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के शेरपुर गांव में उप-मुखिया मृतुन्जय कुमार के दरवाजे पर चुनाव संबंधी वार्ता हेतू एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पूर्व मंत्री अजीत कुमार भी उपस्थित रहे।बैठक में चुनाव संबंधी कार्यों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि चुनाव के लिए पंचायत स्तर पर एक चुनाव अभियान समिति का गठन कर वोटर को जागरूक किया जाए ,इस पर विचार कर तत्काल एक समिति बनाई गई जिसका अध्यक्ष उप-मुखिया को बनाया गया।हर गांव से दस से पंद्रह नवयूवक को जोड़ा गया।इस तरह विधान सभा क्षेत्र के हर पंचायत में गठन किया गया है।

swatva

वाहन लूट गिरोह के तीन को पुलिस ने दबोचा

मुज़फ़्फ़रपुर : पुलिस ने हाईवे पर वाहन लूट कर चालक खलासी को नशे की दवा देकर एनएच किनारे ही फेक देने की खतरनाक वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी हाइवे पर माल वाहन को लूटने के बाद एन एच किनारे ड्राइवर खलासी को फेक देते थे। हाइवे पर अलग अलग जिलों में ये वारदात को अंजाम देते थे।गिरफ्तार अपराधीसिवान ,मधुबनी ,और छपरा के रहने वाले है।पूर्व में भी सभी का आपराधिक रिकार्ड है।

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने एन एच 28 पर ट्रक लूट करने वाले एक अंतरजिला गिरोह को माल लदे ट्रक लूटने की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ मोतीपुर थाना के महमदपुर बलमी चौक के समीप से गिरफ्तार किया है।

तीन अपराधकर्मी को दो लोडेड कट्टा और तीन कारतूस के साथ धर दबोचा,वही कार पर सवार दो अपराधी कार लेकर भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में तीनो ने कबूल किया कि तीनों की दोस्ती जेल में हुई थी और फिर जेल से निकलने के बाद एक अलग गैंग बना कर समान लदे वाहनों को निशाना बनाते थे। घटना के दिन एक कार से पांच लोग किसी माल लदे वाहन को लूटने की योजना बना रहे थे।

पुलिस को यह भी बताया कि ट्रक सहित  चालक और खलासी को बेहोश कर सड़क किनारे फेक देता था और गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे। माल को किसी व्यवसायी के हाथों औने पौने भाव में बेच दिया करते थे और आपस में राशि का बंटवारा करते थे। पूछताछ में गिरफ्तार छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गाँव के अंकित कुमार उपाध्याय, मधुवनी जिले के  शाहरघाट थाना क्षेत्र उतरा गाँव के सुभाष कुमार भगत और सिवान जिले बसंतपुर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार पांडे के रूप में अपनी पहचान बताई है।

ए एस पी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रात में मोतीपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी एन एच पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले है ।ऐसे में टीम बनाकर छापेमारी की गई डिजायर गाड़ी से लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। वही गिरफ्तार सभी अपराधी के पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है ।ऐसे में छानबीन की जा रही है । सभी अलग अलग जिले के रहने वाले है ।

निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम ने की बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन – 2020 के शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं निर्विध्न निर्वाचन संपन्न कराने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कोषांगों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

इस क्रम में आज समाहरणालय के नए सभा कक्ष में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के तहत गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम और आदर्श आचार संहिता टीम की समीक्षा की गई। मौके पर मुजफ्फरपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने फ्लाईंग स्क्वाड टीम और एमसीसी टीम की बैठक बुलाई। इस दौरान उनके द्वारा दोनों ही टीमों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं कहा कि इसका पूरी जवाबदेही के साथ निर्वसन जरुरी है। यह भी ताकीद की गई कि फ्लाईंग स्क्वाड अपनी प्रतिदिन की कार्रवाई नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं चुनाव कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मालूम हो कि व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के तहत जिले में कुल 36 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है।इनके साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी टैगिंग की गई है।

फ्लाइंग स्क्वायड टीम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आवाजाही के मार्ग पर अवस्थित चेक पोस्ट, नाका पर रहकर नगदी, अवैध शराब , अवैध शस्त्र, पोस्टर, पंपलेट , शहीत संदेहास्पद वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के उल्लंघन का मामला या कोई अनियमितता पाई जाती है तो विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा की गई कार्रवाई का जिला स्तर पर गठित देने का अनुश्रवण कोषांग द्वारा विधानसभा वार दैनिक अनुश्रवण किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ₹50000 से अधिक का नगदी लेकर नहीं चल सकता है। यदि नगदी 50,000 से अधिक है तो उसका ऑथेंटिकेशन उन्हें बताना होगा जबकि ₹10000 के अधिक का प्रचार सामग्री लेकर कोई मूव नहीं कर सकता है।

उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य के दौरान किसी भी व्यक्ति/ संस्था के द्वारा कोई भी इलिगल कार्य किया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्ती बरतते हुए करवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आयोजन के क्रम में अगर किसी भी व्यक्ति/ संस्था द्वारा बाधा पहुंचाई जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि के चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही एवं लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के चुनाव कार्य में कोई भी वाहन अथवा वाहन पर किसी भी तरह का पोस्टर, पंपलेट ,बैनर और झंडे का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ सहित सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां हुई पूरी

मुजफ्फरपुर : विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर सोमवार को 28 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। साथ ही नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, सभी सहयोगी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर,मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नामांकन प्रक्रिया कल 28 सितंबर से शुरू होगी। नामांकन प्रमंडलीय कार्यालय के सभागार में 11:00 बजे पूर्वाहन से से 3:00 अपराह्न तक किया जाएगा।सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10,000 जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 5000 होगी। इसके लिए सर्टिफाइड कॉपी संलग्न करना आवश्यक होगा।

28 सितंबर को नामांकन दाखिल प्रारंभ कर दिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। नामांकन पत्रों की जांच 6 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है।सभी विधान परिषद सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी।वहीं 14 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त होते हैं। साथ ही संबंधित जिला प्रशासन की भी महती भूमिका इस चुनाव में रहेगी।

शिक्षक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 17 ,शिवहर में 07, मुजफ्फरपुर में 19, और वैशाली में 16 कुल 58 ।वही स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22 शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 कुल 89 मतदान केंद्र होंगे।

वही स्नातक निर्वाचन के लिए सीतामढ़ी में 13,मुजफ्फरपुर में 18 और वैशाली में 07 कुल 38 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। शिक्षक निर्वाचन में बूथ संख्या 01 से लेकर 17 , 18-23 शिवहर में, 24-42 मुजफ्फरपुर में और 43 से 58 वैशाली में बनाये गए हैं। स्नातक निर्वाचन के लिए बूथ संख्या 1 से 22 तक सीतामढ़ी में, 23 से 28 तक शिवहर में, 29 से 69 तक मुजफ्फरपुर में और 70 से 89 तक वैशाली में बनाए गए हैं।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here