27 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

जिलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में बाढ़ से विस्थापितों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है। रविवार को जिलाधिकारी ने कांटी प्रखंड के मिठनसराय के निकट संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए रसोई में बनाई गई भोजन का स्वाद भी चखा। तथा वहा रह रहे लोगों से मुलाकात की l

कल से बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली स्पेस का निर्माण, चिकित्सा शिविर तथा पशुचारा व्यवस्था की कराई जाएगी। मौके पर एडीएम आपदा अतुल कुमार वर्मा एवं कांटी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार झा उपस्थित थे।

swatva

कोविड अस्पताल निर्माण के लिए केंद्रीय टीम ने किया दौरा

मुज़फ़्फ़रपुर : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में 500 बेड वाला अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण फैसला किया है, इसी संबंध में केंद्रीय टीम ने चक्कर मैदान, सीआरपीएफ, एमआईटी एवं पताही हवाई अड्डे का सर्वे किया।

ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए केंद्र सरकार दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी एक कोविड-19 के इलाज के लिए बड़े अस्पताल का निर्माण कराना है, जिसके लिए डीआरडीओ की टीम मुज़फ़्फ़रपुर स्थित चक्कर मैदान,सीआरपीएफ कैम्प,एमआईटी एवं पताही हवाई अड्डा का मुआयना किया। जिसकी पुष्टि मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर के सिओ लेफ़्ट. कर्नल पीएष नाईक ने की है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पप्पू यादव ने किया दौरा

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के गायघाट मे जाप सुप्रीमों सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित गाँवो का दौरा किया, इस दौरान वे केवटसा गांव पहुँचे, जंहा उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों का हाल जाना.। पप्पू यादव ने कोविड 19 महामारी में सोसल डिस्टनसिंग का थोड़ा भी ख्याल नही रखा।एक दूसरे के साथ सट कर खड़ा रहे और मास्क लगाना भी उचित नही समझा।उनके साथ खड़े समर्थक और ग्रामीण भी एक दूसरे के साथ बिना मास्क लगाए खड़े रहे।उनको भी कोरोना का थोड़ा भी भय नही दिख रहा था।

बुलेट पर सवार होकर पप्पु यादव बाढ़ क्षेत्रो का दौरा किया। जाप सुप्रीमो ने बिहार में बाढ़ से कोहराम और कोरोना से हाहाकार को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने बताया कि कोसी, बूढ़ी गंडक, गंडक, कमला बलान समेत कई नदियां प्रत्येक साल तबाही मचाती हैं। इसमें करोड़ों रुपये कमाई की जाती है। बाढ़ तो यहां के लिए दुधारू गाय बनी है। इसके लिए नेपाल को दोष देना बेकार है। इसमें नेता, अफसर सभी जुटे हुए हैं। प्रत्येक साल फ्लड फाइटिंग के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।इस क्षेत्र के 23 बांध टूट गए हैं। इसका जिम्मेदार कौन है? सभी दलों को प्रत्येक साल बाढ़ का रोना रोना है। जबकि इसके लिए कभी कारगर कदम नहीं उठाया गया।

जिले में जिंक व विटामिन सी की हुई क़िल्लत

मुज़फ़्फ़रपुर : मुज़फ़्फ़रपुर की सबसे बड़ी दवा मंडी जुरन-छपरा के कई दवा दुकान विटामिन सी और जिंक की किल्लत हो गई है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर भी विटामिन सी की दवा नही है, जन औषधि केंद्र के संचालक पंकज झा ने बताया कि विटामिन डी है पर विटामिन सी नही है। मुज़फ़्फ़रपुर केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन साहू ने बताया कि जिंक और विटामिन सी की मार्केट में किलत है, जिसके कारण अचानक डिमांड बढ़ गया है।

पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग से मची अफ़रा-तफ़री

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के पीयर थाना क्षेत्र के बंदरा चौक स्थित एक पेट्रोल पम्प पर उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब मोटरसाइकिल की टैंक में पेट्रोल भरते समय अचानक मोटरसाइकिल की टंकी में आग लग गई।

दरअसल बंदरा चौक स्तिथ राकेश चौधरी के पेट्रेाल पम्प पर एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल भराने पहुँचा। पम्पकर्मी नोजल से पेट्रोल भर ही रहे थे कि अचानक से टंकी में आग पकड़ लिया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पम्पकर्मी की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा हो ने से टल गया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर डीएम ने स्थिति का लिया जायज़ा

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जा बाढ़ की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी उनके द्वारा दिए जा रहे हैं ।इस क्रम में आज जिलाधिकारी पारू प्रखंड के बाढ़ से घिरे पंचायत चक्की सुहागपुर पहुंचे ।साथ में सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी मौजूद थे। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने एक समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक में पॉलिथीन सीट की उपलब्धता ,सामुदायिक किचेन का संचालन ,फूड पैकेट्स का वितरण ,नाव का संचालन इत्यादि को लेकर समीक्षा की गई और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सलाह एवं सुझाव के आलोक में आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई ।इसके बाद चक्की सुहागपुर पंचायत में जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का मोटर बोट के माध्यम से मुआयना भी किया।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here