26 सितंबर : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी,डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बिहार निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम,निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, आदर्श आचार संहिता,निर्वाचन व्यय, एवम शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों से अवगत करवाया।

उन्होंने कोविड को लेकर मतदान केंद्रों पर की जानेवाली व्यवस्थाओ के संबध में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव के संचालन को लेकर उठाये गए कदमो से भी अवगत करवाया।आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।निर्वाचन व्यय के संबंध में व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा किआदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।साथ ही पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन के समय अपना ईमेल आईडी एवम सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी देनी होगी।

swatva

बताया कि कोई भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल अथवा संगठन किसी भी प्रकार का पोस्टर, प्रचार, आलेख, फोटो आदि अथवा व्यक्ति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पर्चा , आलेख ,फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो। साथ ही सोशल मीडिया पोर्टल पर भ्रामक एवं असत्य सूचना का प्रकाशन भी नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं करेंगे एवं सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का कार्य नहीं करेंगे।

बताया गया कि कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल, संगठन मतदाताओं को डराने -धमकाने एवं किसी भी प्रलोभन में लाने का कार्य नहीं करेंगे ।प्रदूषण फैलाने वाले प्रचार सामग्रियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार -प्रसार के लिए नहीं किया जाएगा।

लाउडस्पीकर के लिए अनुमति अनिर्वाय रूप से लेनी होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी हाल में लाउडस्पीकर नही बजेगा। एक साथ पाँच से अधिक वाहन की अनुमति नही होगी।

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

बैठक में नोडल एवं वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा तथा विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सचिव, अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिले में बाढ़ ने एक बार फिर दी दस्तक

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में एक बार फिर से बागमती का जल स्तर बढ़ने से औराई, कटरा, गायघाट के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। औराई प्रखण्ड के औराई में बभनगामा, मधुबन, चैनपुर, कटरा में बाकूची पतारी में एक बार फिर बाढ़ आ गयी है। वही कटरा प्रखण्ड के बकुची पतारी, अंदामा गंगिया में बाढ़ आ गया है। औराई के बभनगामा जहा देर रात बागमती नदी से बाढ़ आ गयी है।

वही के ग्रामीण मोहम्मद असलम ने बताया देर रात बाढ़ आ जाने से मेरा घर अचानक गिर गया सारा सामान उसी के अंदर दब गया। हटाने के लिए कोई साधन नहीं है ,ना कुछ पैसा है जिससे कहीं घर बनाकर रह पाएंगे ।अब यहां से निकलकर बांध पर जा रहे हैं ,और वही जीवन यापन करेंगे लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई देखने वाला नहीं है।

वही बाढ़ पीड़ित नूर आलम ने बताया इलाके में दूसरी बार बाढ ने दस्तक दी है। सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। लोग ऊंचे जगह और बांध का सहारा लेकर झोपड़ी नुमा घर बना कर जीने पर मजबूर है। लगातार जलस्तर बढ़ोतरी के बावजूद भी अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पूर्व में हुए बाढ़ से प्रभावित 50% लोगों के खाते में अभी तक बाढ़ राहत राशि नहीं मिल पाई है।

वही मुज़फ़्फ़रपुर में बाढ़ दुबारा आने पर जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया हम लोग नजर बनाए हुए हैं। दोबारा बागमती नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हम लोगों आवश्यक कोई भी सुविधा होगी मुहैया करवाएंगे। पूर्व में हम लोग भी सारी व्यवस्था करवा चुके थे।लोग बाढ़ के काफी विभिषिका झेले है। इस बार भी नाव से लेकर तमाम सारी सुविधा को सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जाएगा, जो भी आवश्यक चीजों की व्यवस्था करवानी है वह व्यवस्था करवाई जाएगी, आपदा संबंधित आचार संहिता से बाहर है उस पर कोई रोक नहीं है जो भी सुविधा होगी वह बाढ़ पीड़ितों को मुहैया करवाया जाएगा।

22 अक्टूबर को होगा चुनाव, उद्घाटन व शिलान्यास पर लगी रोक

मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। उक्त निर्वाचन 22 अक्टूबर को होगा। नामांकन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी, यानी 28 सितंबर से नामांकन प्रारम्भ होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर होगी जबकि 6 अक्टूबर को स्क्रुटनी किया जाएगा। अभ्यर्थी के नाम वापस लेने की तिथि 8 अक्टूबर होगी जबकि 22 अक्टूबर को मतदान संपन्न होगा। मतदान 8:00 बजे सुबह से 5:00 शाम तक होगा।12 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।

प्रमंडलीय आयक्त पंकज कुमार द्वारा इस संबंध में आज प्रेस ब्रीफिंग किया गया। प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा। कोई भी ऐसी नीति निर्माण या कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी जो शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन के मतदाताओं को प्रभावित करते हों।

कोई भी उद्घाटन शिलान्यास की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह के नीतिगत निर्णय या कार्यक्रम की घोषणा नहीं की जाएगी।कोई भी मंत्री का प्राइवेट विजिट सरकारी कार्यक्रम से सबद्ध नहीं होगा। इस चुनाव में भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए तथा राजनीतिक विज्ञापनों के प्री -सर्टिफिकेशन एमसीएमसी के द्वारा किया जाएगा। पेड़ न्यूज़ पर भी नजर रखी जाएगी। चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी विस्तृत दिशा-निर्देश का अनुपालन होगा। मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग सभी के लिये अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के जो मानक हैं उसका हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here