26 अगस्त : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

त्योहारों में विधि व्यवस्था को ले प्रमण्डलीय आयुक्त ने की बैठक

मुजफ्फरपुर : आज़ प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार द्वारा मुहर्रम/गणेश पूजा को लेकर विधि व्यवस्था की स्थिति, कोविड-19 महामारी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्रवाई एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया के डीएम और एसपी उपस्थित थे।

आगामी पर्व मुहर्रम एवं गणेश उत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी जिले के जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम एवं गणेश उत्सव को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करवाना हर -हाल में सुनिश्चित की जाए। सभी जिलों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि आने वाले पर्व /त्योहारों को देखते हुए सभी जिला अलर्ट मोड में रहे।अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए ।शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा और इबादत हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्ती बरतने का निर्देश भी प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा दिया गया।

swatva

गणेश उत्सव एवं मोहर्रम पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन ना हो। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई प्रतिमा स्थापित न की जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन पैनी नजर बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन के दिशा- निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले के विरुद्ध सख्ती बरतने में गुरेज न करें ।वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पूरी चौकसी बरती जाए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें। डीजे एवं लाऊड स्पीकर बजाने वाले, शस्त्रों के प्रदर्शन करने की मंशा रखने वाले को बक्शे नहीं। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों पर भी सतत निगरानी रखें ताकि आपसी सद्भाव और भाईचारा को बिगाड़ने वाले के विरुद्ध शकखती बरती जा सके।जिला ,अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक की भी समीक्षा की गई।

सभी स्तरों पर शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लेना भी सुनिश्चित किया जाए ताकि आपसी समन्वय के साथ आगामी पर्व को पूर्व के भांति अमन एवं शांति के साथ मनाया जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित जिले में चल रहे टेस्टिंग ,कोविड सेंटर की व्यवस्था आदि पर जानकारी लेने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन प्लान का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। जिला बार टेस्टिंग की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश आयुक्त महोदय के द्वारा दिए गए। जिले में बाढ़ की स्थिति और उससे संबंधित राहत कार्य की समीक्षा भी आयुक्त द्वारा की गई ।समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहां कि अभी भी बाढ़ का खतरा टला नहीं है।अतः सतर्क रहने की जरूरत है। सभी नदियों की सतत निगरानी करने की भी जरूरत है। सभी जिलों में बाढ़ से सम्बंधित चलाये जा रहे राहत कार्य की प्रशंसा भी आयुक्त के द्वारा की गई। साथ ही राहत कार्य के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए।

12 से 14 मतदान केंद्रों पर होगी एक सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

मुज़फ़्फ़रपुर : मतदान केंद्रों के प्रबंधन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने दायित्व के निर्वहन के क्रम में सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने दायित्वों को भली-भांति जाने ताकि उनके द्वारा उनके कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन गंभीरता एवं सजगता पूर्वक हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की चूक होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी ।उक्त बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा सिकंदरपुर स्थित स्थानीय डीआरसीसी में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें संबोधित करते हुए कहा। कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा के सत्यापन भेद्यता मानचित्रण की तैयारी तथा अन्य कार्यों के संपादन में सेक्टर पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण रोल है।

उन्होंने कहा कि 12 से 14 मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगे। भवनों का सत्यापन करेंगे। भवन की स्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही वहां पर शौचालय, पेयजल ,रैम्प ,शेड आदि न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति का भी आकलन करेंगे एवं इसकी जांच करेंगे।जांचोपरांत सेक्टर अधिकारी द्वारा अपने-अपने सेक्टर का रूट चार्ट /नजरी नक्शा बनाया जाएगा। निर्वाचक सूची के साथ सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टरों से संबंधित मतदान केंद्रों पर जाएंगे। अपने सेक्टर में भेद्य निर्वाचकों की पहचान करते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन निर्वाची अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व और मतदान के बाद तथा मतदान के समय उनके दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि सभी निर्वाची अधिकारी अपने- अपने सेक्टर अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर अधिकारियों को बताया गया कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का दैनिक भ्रमण करेंगे तथा अपने कार्यों से संबंधित चेक लिस्ट के अनुसार कार्य संपादन करेंगे। उनकी साप्ताहिक बैठक प्रत्येक मंगलवार को 11:00 बजे पूर्वाहन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में किया जाएगा तथा उनके द्वारा सेक्टर अधिकारी के कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का संकलन किया जाएगा।

तीन दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बरूराज चनही चौक के समीप तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से उग्र लोगों ने साहेबगंज मुख्य मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया।

उग्र लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हुई अंधी बारिश में ट्रांसफार्मर पर वज्रपात हो गया था जिससे ट्रांसफॉर्मर जल गया और तभी से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। तीन दिनों से बिजली नहीं आने से परेशान लोगों ने उग्र प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज़ी की।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here