Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

25 सितंबर : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

जिले में अबतक बने 202110 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत महत्वपूर्ण बैठक की गई ,जिसमें जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि आयुष्मान योजना के तहत मुजफ्फरपुर में कुल 520794 परिवार एवं 2491879 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें कुल 99182 परिवार एवं 202110 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाया गया है।

आयुष्मान योजना अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में 9677 एवं निजी अस्पतालों में 9970 लाभार्थियों का इलाज किया गया है। अभी तक कुल 19647 लाभार्थियों का इलाज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया गया है । आयुष्मान भारत योजना के तहत औराई में 10089, बंदरा में 12403, बोचहां में 11294, गायघाट में 13750, कांटी में 7520, कटरा में 8175, कुढ़नी में 22919 ,मड़वन में 11461, मीनापुर में 15204, मोतीपुर में 12037, मुरौल में 6852, मुसहरी में 19156, पारु में 8140 ,साहिबगंज में 5026, सरैया 15613 ,सकरा 11186 गोल्डन कार्ड बनाया गया है।

सरकारी अस्पतालों में इस योजना के तहत कुल 9677 रोगियों का इलाज हुआ है जिसमें 5882 का इलाज अकेले एसकेएमसीएच में हुआ है इस मामले में एसकेएमसीएच का प्रदर्शन राज्य में सर्वश्रेष्ठ है।

कुल 29 निजी अस्पताल इस योजना के तहत इंपैनल्ड है जिसमें 9970 रोगियों का इलाज हुआ है। अकेले प्रशांत मेमोरियल हॉस्पिटल में 70 71 रोगियों ने अपना इलाज कराया है।

आयुष्मान योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य कार्यपालक सहायक को दिया गया है। जिनके द्वारा मुफ्त में गोल्डन कार्ड बनाना है जबकि सभी वसुधा केन्द्रों पर भी गोल्डन कार्ड बनाया जाता है जिसके लिए ₹30 निर्धारित है। इस योजना के तहत अभी तक इंपैनलमेंटहेतु कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 29 अस्पतालों को इंपैनल्ड किया गया जबकि शेष मानक के अनुरूप नहीं पाए गए उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया।

इस तरह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जिले के आम नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं सरकारी और निजी अस्पतालों में वे अपना इलाज करा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्वस्र्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 100% प्रतिशत आच्छादन करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जाए।

दो दिनों की बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल

मुजफ्फरपुर : जिले में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोलकर रख दिया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा के गृह जिला होने के बाद भी शहरी इलाके में पानी से सड़क टापू में तब्दील हो गई है। दुकानों और घरों में पानी घुस गया है। शहरी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों एवं गली-मोहल्लों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। निचले इलाके फिर से टापू बन गए हैं। जिन इलाकों से दो माह बाद भी बारिश का जमा पानी नहीं निकल पाया था वहां की स्थिति और खराब हो गई। घरों में कैद लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।

शहर के हिर्दय स्थली मोतीझील टापू में तब्दील हो गया है। कल्याणी, क्लब रोड एवं जवाहर लाल रोड समेत अन्य जर्जर सड़कों पर पानी जमा होने से लोग दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं। शहर में सबसे खराब स्थिति क्लब रोड की है। वहां सड़क पर दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है। वहीं सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। रोजाना दर्जनों वाहन उलट रहे हैं। कई लोग बुरी तरह से चोटिल हुए हैं।

वहीं स्टेशन रोड, आम गोला रोड, चर्च रोड, चैपमैन स्कूल रोड, बीबीगंज, अतरदह,रज्जू साह लेन, पक्कीसराय रोड,बेला समेत शहर के कई मोहल्ले जलजमाव की शिकार हो गए हैं। सदर अस्पताल में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी हुई है। अस्पताल परिसर में चारों तरफ पानी जम गया है इमरजेंसी समेत अन्य वार्ड तक पानी पहुंच गया है। इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कलेक्ट्रेट में भी पानी भर गया है जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है।नगर निगम पूरी तरह से फैल है।

सुनील कुमार अकेला