24 अगस्त : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

नीट परीक्षा को ले पप्पू यादव ने की आरपार लड़ाई की घोषणा

मुजफ्फरपुर : मोदी जी मोर नचा रहे है, और नीट एक्जाम को लेकर बच्चे परेशान है, पप्पू यादव ने नीट एक्जाम पर आरपार के लड़ाई की घोषणा कर दी है। देश भर में 45 लाख बच्चे सड़क पर है। 10 लाख बिहारी बच्चो के जान का सवाल है और नीतीश कुमार मस्त है। पपु यादव ने मुज़फ़्फ़रपुर में नीट एक्जाम पर कहा कि 45 लाख बच्चे सड़क पर हैं और और मोदी जी मोर नचा रहे है। इनटायर कोचिंग माफिया मोदी जी के गवर्नमेंट मोदी जी को पैसा उड़ेल दी है।
जब कोई कोचिंग नहीं गया बच्चे हमारे पढ़े ही नहीं ।

नेता और नेता के बाल बच्चे को कोरोनावायरस का डर है, हिंदुस्तान के मिडिल क्लास बच्चे को कोरोना का डर नहीं है।सिर्फ माफिया गिरी का खेल हजार करोड़ रूपया के ऊपर इन माफियाओं ने केंद्र सरकार को रुपया दिया, जंग होगा जंग नीट का एग्जाम बच्चे के मौत का सौदा है। और इससे बड़ा दुर्भाग्य देश के लिए कुछ नहीं हो सकता एक तरफ बच्चे सड़क पर है और मोदी जी मोर के साथ नाच रहे हैं वाह रे वाह भारत देश के प्रधानमंत्री। 1000000 बिहारी बच्चा है और नीतीश कुमार मस्त है। वाह रे नीतिश कुमार कोरोनावायरस से मरवाय और पटना में भी मरबाए अब एस एस सी और नीट पर बच्चे को बलि लेना चाहते हो यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा नीट के एग्जाम पर पप्पू यादव आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

swatva

बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बहनों की हुई मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग गांव में तीन बहनों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। भारी मशक्कत के बाद शवों को पानी से निकाला गया।

तीनों की पहचान गांव के  अंजली कुमारी,  रजनी कुमारी  और  नन्दनी कुमारी के रूप में की गई। तीन बहनों के एक साथ डूबकर मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन के चीतकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बहन बकरी के लिए पत्ता लाने खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से एक बहन डूबने लगी। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बहन बाढ़ के पानी में डूब गई। बाद में बरियारपुर ओपी की पुलिस व सकरा अंचल के सीआई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here