मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को ले पुलिस ने जारी किए विशेष आदेश
मुजफ्फरपुर : पुलिस ने गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर विशेष आदेश जारी किया है। इस बार कोविड-19 को लेकर कोई भी सार्वजनिक जगह पर मूर्ति की स्थापित या ताजिया जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने डीजे मालिक को भी सख्त निर्देश दिए है। एसपी जयंत कांत ने साफ शब्दों में कहा है की गणेश चतुर्थी हो या फिर मोहर्रम किसी प्रकार की गैदरिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक जगहो पर ताजिया जुलूस नहीं निकाली जाएगी। आदेश के बाद भी अगर किसी तरह का जुलूस निकाला जाता है तो ताजिया जब्त करने के साथ ही आयोजन कर्ता पर कार्रवाई की जाएगी।
कमरा मोहल्ला में मोहर्रम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है कमरा मोहल्ला में भी इस बार किसी तरह के गैदरिंग को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।
सुनील कुमार अकेला