कोरोना अस्पताल पताही में दी जा रही विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधा
मुजफ्फरपुर : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा पताही में निर्मित कोविड अस्पताल में अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रेस ब्रीफिंग कर यहाँ चल रहे कार्यो के बारे में बताया। प्रेस ब्रीफिंग में लेफ्टिनेंट कर्नल विकास, डीआरडीओ के डॉक्टर मारिया डिसुजा एवं मुत्थु कुमार और डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे।
लेफ्टिनेंट कर्नल विकास एवं डॉक्टर मारिया डिसूजा ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मात्र 17 दिन में डीआरडीओ द्वारा कोविड अस्पताल पताही को सुचारु रुप से शुरू कर दिया गया।। 7 सितंबर से कोविड मरीजों का यहां इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना अस्पताल पताही में विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है। सेना और डीआरडीओ के चिकित्सक पूरे समर्पण के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अभी तक 70 मरीजो ने अपना इलाज कराया है।29 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। वर्तमान में 22 मरीज का इलाज चल रहा है। नर्सिंग स्टाफ भी अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। विश्वस्तरीय स्टैंडर्ड गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का अनुपालन इलाज के क्रम में किया जा रहा है।
7200 स्क्वायर मीटर में बने कोविड अस्पताल में कुल 500 बेड की सुविधा है।200 स्क्वायर मीटर में आईसीयू की सुविधा है। (125 वेड आईसीयू) पर्याप्त संख्या में भेंटीलेटर और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। चिकित्सक चार शिफ्ट में अपना कार्य कर रहे हैं। DRDO के प्रोजेक्ट टीम/डॉक्टर्स एवं आर्मी मेडिकल केयर के चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कोरोना रोगी यहां से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं।
बताया गया कि कोविड के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध है। स्टैंडर्ड टेस्टिंग लैब के साथ सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यहां तक की चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर रोगियों के लिए शुद्ध नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
लेफ्टिनेंट कर्नल -विकास और डॉक्टर मारिया डिसूजा ने कोविड हॉस्पिटल पताही के निर्माण के क्रम में आवश्यक मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता को लेकर जिला प्रशासन की भूरी -भूरी प्रशंसा की और उन्होंने इसके लिए विशेष तौर पर जिलाधिकारी और उनके टीम को धन्यवाद भी दिया।
कहा कि न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि आसपास के जिलों के मरीज भी अपने इलाज के लिए यहां आ रहे हैं और कोविड अस्पताल पताही में उपलब्ध विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
लेफ़्टिनेंट कर्नल विकास एवं डॉ०मारिया डिसूजा ने अपील किया है कि “कोरोना से डरे नहीं बल्कि कोरोना से लड़े” उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वे डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल पताही में अपना इलाज करावें क्योंकि उनके लिए यहां इलाज की मुकम्मल/पुख्ता व्यवस्था सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है।
जिले के तीन भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाए गए कोरोना जाँच काउंटर
मुज़फ्फरपुर : जिले में कोविड-19 से संबंधित जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इस क्रम में शहर के तीन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यथा- रेलवे स्टेशन, इमलीचट्टी बस स्टॉप, एवं बैरिया बस स्टैंड में कोविड-19 संबंधी एंटीजन टेस्ट के लिए काउंटर लगाया गया है। यहां बाहर से आने वाले के साथ-साथ आसपास के मुहल्ले में रहनेवाले स्थानीय स्थानीय लोग भी कोरोना टेस्ट करा सकते हैं। उक्त तीनों काउंटर पर पर्याप्त संख्या में लोग कोरोना जांच करवा रहे है। विभाग द्वारा बताया गया कि जांच के क्रम में जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उनको दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन , नोडल पदाधिकारी कोरोना के साथ सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कोविड-19 टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए। टेस्ट की संख्या को लेकर कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है परंतु निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन 300 से 400 जांच की जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुनील कुमार अकेला