लॉकडाउन लागू करवाने में प्रशासन हुआ सख़्त, चटकाई लाठियां
मुज़फ़्फ़रपुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य में फिर से एक बार लॉकडाउन लगाया गया है, लॉकडाउन के पालन करने के लिए प्रशासन काफ़ी सख़्त रुख अपना रहा है, बेवज़ह सडको पर घूमने वाले लोगों की प्रशासन ने पिटाई भी की।
प्रशासन ने लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे युवकों को उठक बैठक करवाई, तो बिना मास्क पहने लोगो पर जुर्माना भी लगया। वही चुपके से दुकान खोलने वालो को भी जमकर फटकार लगाई गई। नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में लॉक डाउन को सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर शहर के कई इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वही पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है जांच के दौरान जो दुकानें खुली हुई थी उन सब को बंद करवाया गया है । जो नियम का उल्लंघन करेंगे उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी पुलिस के द्वारा बेवजह सड़कों पर घूमने वाले और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती से पेश आ रही है वही लोगों से अपील की जा रही है कि लोग लॉकडॉन का पालन करें और अपने घरों में रहे।
डीएम ने योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायज़ा
मुजफ्फरपुर : सरकार की कल्याणकारी योजनाएं विशेषकर जल-जीवन-हरियाली, सात निश्चय से जुड़ी हुई योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह आज मुसहरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचे। साथ में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुसहरी प्रखंड के कन्हौली मोहन पंचायत के सहनी टोला में सात निश्चय योजना / हर घर नल का जल से सम्बंधित चल रहे कार्य का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वही गंगापुर-प्रह्लादपुर पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 328 का निरीक्षण किया गया एवं उक्त केंद्र का उद्घाटन सेविका द्वारा फीता काटकर कराया गया। वहीं पर पोषण वाटिका का भी उद्घाटन किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा पौधे भी लगाए गए।मणिका बिशनपुर चांद पंचायत के वार्ड नंबर 1 में बाबा बनवारी नाथ मठ के प्रांगण में स्थित कुआं के जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
उसी स्थल पर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त और डीसीएलआर द्वारा पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया। मालूम हो कि उक्त प्रांगण में मनरेगा द्वारा 200 पौधे लगाए जाएंगे। वहीं पर पोखर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। पोखर के चारो तरफ सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा और मेड पर वृक्षारोपण किया जाएगा ।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य में बाहर से आए आगंतुक श्रमिकों को इंवॉल्व किया जाय। मनिका बिशुनपुर वार्ड नंबर 1 में प्रस्तावित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का शुभारंभ कराया गया मौके पर बोचहां विधायक बेबी कुमारी भी मौजूद थी। उसी स्थान पर पशु शेड का शुभारंभ कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राक्कलन में सन्नहित मानक गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें। मुसहरी प्रखंड के ही मनिका विष्णुपुर चांद पंचायत, वार्ड नंबर एक में सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी की उपस्थिति में लाभुकों द्वारा फीता काटकर किया गया।कुढ़नी प्रखंड के जमहरुआ पंचायत के ग्राम मुरौल में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय(10+2)का निर्माण किया जाना है। बिहार के सभी जिलों में ऐसे विद्यालय का निर्माण किया जाएगा जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।05 एकड़ के रकबे में उक्त आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा।
जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह द्वारा मुरौल गांव में चिन्हित उक्त जमीन का निरीक्षण किया गया और इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियो को दिया गया। विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा निर्माण कार्य में लगे एजेंसी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि कार्य की गुणवत्ता और विशिष्टता से किसी भी तरह की समझौता न करें ।योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए ।किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अहियापुर थाना परिसर में घुसा बुढ़ी गंडक का पानी
मुज़फ़्फ़रपुर : बुढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है शनिवार को बाढ़ का पानी अहियापुर थाना क्षेत्र के कई गांव में घुस गया। करीब तीन फीट पानी थाना परिसर और इसके रास्ते में पानी चढ़ चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात और जलस्तर बढ़ेगा।
फिलहाल पुलिसकर्मी पानी हेलकर थाना पहुंच रहें है। फरियादी को जैसे तैसे पानी हेलकर पहुंच रहें है। बीते साल भी अहियापुर थाना बाढ़ की चपेट में आया था। लेकिन, इसके निराकरण के लिए कोई ठोस व कारगर योजना नहीं बनायी गई।
कोरोना के बाद पानी जनित बीमारी की चपेट में अहियापुर के पुलिसकर्मी आ सकते है। इसका भी उन्हें डर सता रहा है। मालूम हो कि कई पुलिसकर्मी वर्तमान में कोरोना की चपेट में है। उत्तर बिहार में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच बाढ़ भी लोगों को सताने लगा है। मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट के बाद शहर के नीचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुसने लगा है।
ऐसे में शहरी क्षेत्र के थाना अहियापुर अब टापू बन गया है। थाना परिषर के आसपास रहने वाले लोग भी बताते है कि परेसानी बढ़ गयी है पुलिस वाले भी पानी हेलकर आते जाते है। पानी लगातार बढ़ ही रहा है।
सुनील कुमार अकेला