Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

18 नवंबर : मुजफ्फरपुर की मुख्य ख़बरें

28 नवंबर से होगी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 28 नवंबर से होगी।  परीक्षा नियंत्रक डा.मनोज कुमार ने बताया कि पार्ट टू की परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से बारह बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच संपन्न होगा। स्नातक प्रतिष्ठा विषय को आठ ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षार्थी अपने गु्रप व पाली के हिसाब से परीक्षा में शामिल होंगे।

स्नातक प्रतिष्ठा परीक्षा के समूह

गु्रप ए में राजनीतिक शास्त्र, संस्कृत व संगीत, गु्रप बी में रसायन शास्त्र व कामर्स, ग्रुप सी में इतिहास, इलेक्ट्रानिक्स, भोजपुरी, बंगाली एवं एलएसडब्लू, गु्रप डी में भूगोल, फारसी व भौतिकी, ग्रुप ई में हिन्दी, जन्तु विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, एफ गु्रप में समाज शास्त्र, एआईएचएंडसी, वनस्पित शास्त्र, जी गु्रप में अंग्रेजी, मनोविज्ञान, मैथली, पीकेएंडजे, एच गु्रप दर्शनशास्त्र, होम साइंस व उर्दू शामिल है।

पहली पाली : सुबह नौ बजे से 12 बजे तक

तिथि       समूह     पेपर

28 नवम्बर–  ए —-  थर्ड

29 नवम्बर  –सी   –थर्ड

30 नवम्बर     –ई—-थर्ड

2 दिसम्बर—जी—थर्ड

3 दिसम्बर–ए—–फोर

4 दिसम्बर–सी—-फोर

5 दिसम्बर—ई—-फोर

6 दिसम्बर—जी—-फोर

दूसरी पाली दोपहर एक बजे से चार बजे तक

तिथि—-गु्रप——पेपर

28 नवम्बर-बी——-थर्ड

29 नवम्बर-डी——-थर्ड

30 नवम्बर–एफ——थर्ड

2 दिसम्बर—एच——थर्ड

3 दिसम्बर—बी——फोर

4 दिसम्बर—डी——फोर

5 दिसम्बर—एफ—-फोर

6 दिसम्बर—एच—-फोर

सबसिडयरी व जेनरल कोर्स परीक्षा

पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक

तिथि——-विषय

7 दिसम्बर–दर्शन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, एमबी

9 दिसम्बर–अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स

10 दिसम्बर–समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र

11 दिसम्बर—एआईएचएंडसी, बीएल

12 दिसम्बर—-एलएसडब्लू, पीईडी

13 दिसम्बर—एमआईएल(एनएच), आर्टस, साइंस, एंड कामर्स

14 दिसम्बर—एमआईएल साइंस व कामर्स

16 दिसम्बर—एमआईएल आर्टस, जीआर ए, बी, सी, डी

17 दिसम्बर–एमआईएल आर्टस जीआर ई, एफ, जी, एच

दूसरी पाली दोपहर एक बजे से चार बजे तक

तिथि——-विषय

7 दिसम्बर–गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान

9 दिसम्बर—संगीत व भौतिकी

10 दिसम्बर–मनोविज्ञान

11 दिसम्बर—इतिहास

12 दिसम्बर—राजनीति शास्त्र

13 दिसम्बर—भूगोल

14 दिसम्बर—–एलएल

16 दिसम्बर—–गणित

17 दिसम्बर—-पीकेएंडजे

मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के संरक्षक की मनाई गई 89वीं जयंती

मुजफ्फरपुर :  मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की 89वीं जयंती के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके योगदान की चर्चा हुई। कच्ची पक्की मुजफ्फरपुर स्थित निषाद भवन में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान की चर्चा की। जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष इंदु भूषण सिंह अशोक के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयंती के मौके पर सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में मरीजों के बीच पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी, जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र, पंडित शुभकांत मिश्र मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया।  इस मौके पर बिहार विश्वविद्यालय के छात्र नेता संकेत मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार, अविराज कुमार शामिल रहे। जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि कैप्टन जयनारायण निषाद वंचितों के आवाज थे।  जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों जरूरतमंदों की मदद की।