18 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

बाढ़ के साथ ही जिले में उत्पन्न हुई पेय जल की समस्या

मुज़फ़्फ़रपुर : जिला में बाढ़ के पानी ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है साथ ही अब पीने की पानी की एक बड़ी समस्या उतपन्न हो गयी है। इस संबंध में जानकारी मिलने पर एसडीएम ने हैलोजन टेबलेट एवं पीएचडी ,हेल्थ डिपार्टमेंट एवं सीओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उतपन्न पेयजल की समस्या निराकरण का निर्देश दिया गया।

मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को पीने की पानी की एक बड़ी समस्या उतपन्न हो गयी है। पहले ही बाढ़ का पानी घर खेत खलिहान सब डूबा चुका है। इसके बाद उच्चे स्थलों पर सरन लिए हुए है वहा जो भी एकाध चापाकल है उसमें से भी गन्दा पानी निकल रहा है जो एकदम पीने लायक नही है।

swatva

मुज़फ़्फ़रपुर के औराई प्रखण्ड जो कि बागमती से काफी प्रभावित है। औराई के कई गांव बाढ़ की चपेट में है । उन गांव के लोगो ने नदी किनारे बांध पर सरन ली है लेकिन वहां पीने वाली पानी तक नशीब नही हो रही।

ग्रामीण बताते है कि पिछले कई दिनों से बाढ़ का पानी आ गया है। हमलोग गाँव से बाहर बांध पर सरन लिए हुए है लेकिन यहां पर खाने पीने की तो परेसानी हैही सबसे ज्यादा दिक्कत पीने वाली पानी की उतपन्न हो गयी है।

वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उतपन्न पेयजल की समस्या पर एसडीएम ईस्ट डॉक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि उन इलाकों में रहते है उन्हें पूर्व से इसकी जानकारी रहती है वो लोग अपने चापाकल को रेस करके रखे होते है फिर भी हमलोग पीएचडी एवं हेल्थ डिपार्टमेंट से हैलोजन टेबलेट डाला जाएगा। साथ ही जिन क्षेत्रों में ये समस्या है उन क्षेत्रों के अंचलाधिकारी को यह निर्देश दिया जाएगा कि जाकर प्रभावित क्षेतो में हैलोजन टेबलेट का वितरण करवाये एवं सभी तरह की व्यवस्था करे।

शहर के निचले हिस्से में घुसा गंडक का पानी

मुजफ्फरपुर : शहर निचले व मुख्यधारा से सटे मोहल्लों में गंडक नदी का पानी फैलने लगा है। वार्ड संख्या 13,14,17 में कई झोपड़ीयो में नदी का पानी घुस गया है। बूढ़ी गंडक का पानी तटबंध के अंदर बसे मोहल्लों में फैल गया है। बालूघाट स्थित निचले इलाका में बने दर्जनों घर मे पानी घुस गया है।इसके बाद लोग घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। सिकंदरपुर मुक्तिधाम के सटे नदी किनारे की झुगी झोपड़ीयो का डूबना सुरु हो गया है।मिठनसराय के पास भी गंडक नदी के पानी से झोपड़ियां डूब गई है। लोग एनएच 57 पर तंबू गाड़कर आशियाना बना लिया है।।जिला प्रशासन के तरफ से कोई राहत सामग्री वितरण नही किया गया है।

वही लखनदेई के जलस्तर में लगातार बृद्धि जारी रहने से औराई हलिमपुर,सिमरी,मकसूदपुर,रतवारा,भुलरा,बभनगावा समेत दो दर्जन गावो के किसानों की फसलों को पूरी तरह चौपट कर दिया है।

शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, आधे घण्टे में मिलेगी रिपोर्ट

मुज़फ़्फ़रपुर : कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए जिले में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट जिले में 10 जगहों पर शुरू की जाएगी। डीएम डॉक्टर चन्द्र शेखर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल समेत दस जगहों पर सदर अस्पताल एसकेएमसीएच व अन्य चार अर्बन पीएचसी सकरा रेफरल अस्पताल, मोतीपुर ,कटरा, गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शुरुआत करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होगी एव इसका फैलाव में कमी आएगी क्योकि जो भी पोजेटिव मरीज होंगे उन्हें तुरंत आइसोलेट कर दी जाएगी।

वही रैपिड एंटीजन टेस्ट के बारे में शहर के प्रशिद्ध डॉक्टर गौरव वर्मा बताते है कि एंटीज रैपिड एंटीजन टेस्ट में जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगा, पोजेटिव को तुरन्त आइसलेट कर दिया जायेगा । वही जिनका रिपोर्ट निगेटिव होगा उन्हें भी कम समय में ही जानकारी मिल जाएगी । तो यह बहुत ही कारगर होगा। बहरहाल राज्य सरकार के द्वारा शुरु किये गए रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना संक्रमण के फैलाव में कमी आने की उम्मीद है।

सुनील कुमार अकेला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here