आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर की हत्या
मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महवल गांव में आपसी विवाद में एक युवक की पीटपीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक कुणाल की पत्नी नीलू ने गाँव के ही लक्षण सहनी, उसका बेटा, राम बाबू सहनी, सुरिंदर सहनी विकास सहनी, कवींद्र सहनी,ब्लेन्द्र सहनी समेत 15 सदस्यों को आरोपित बनाया है।
मीठापुर बस स्टैंड से दो करोड़ की सोने की बिस्कुट ज़ब्त
अपने बयान में उसने 15 लोगो द्वारा पति को पीट पीट कर हत्या कर देने की बात पुलिस एवं प्रेस को बताई है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे है।
मृतक की पत्नी नीलू देवी ने बताया कि बुधवार की देर शाम सभी आरोपित हथियार से लैस होकर घर पर आए और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर सभी आरोपितों ने मिलकर मारपीट करने लगे इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। इस दौरान पुनः आरोपियों ने घर पर हमला कर मृतक कुणाल सहनी को घर से खींच कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर डाल सभी आरोपी फरार हो गए।
सुनील कुमार अकेला