15 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

नगर विकास मंत्री ने जलजमाव की समस्या से निज़ात के लिए दिए निर्देश

मुज़फ़्फ़रपुर : मुज़फ़्फ़रपुर जिले में हुए लगातार बारिश से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।

जल निकासी की समस्या के निदान के लिए नगर विकास मंत्री के साथ नगर निगम का काफिला नगर आयुक्त मधेश मिणा के साथ बेला औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर मुजफ्फरपुर शहर के आघी आबादी को राहत देने की कोशिश भी की।

swatva

शहर के लोगों से बातचित के दौरान बताया गया कि यही कोशिश समय रहते किया जा सकता था तो शहरवासियों को नरक नहीं झेलना पड़ता। फिर भी बालू घाट, नीम चौक शेरपुर, बेला, औद्योगिक क्षेत्र, कन्हौली इत्यादि क्षेत्र का सिथती ज्यों का त्यों है।

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में हुआ इजाफ़ा, संख्या पौंची 34

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सदर थाना के बाद अब अहियापुर थाने के प्रभारी थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिसकर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। साथी संक्रमित पुलिसकर्मियों को कोविड सेंटर में रखा गया है। वही मंगलवार को जिले में पॉजिटिव 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए जिले में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 8 सौ 34 हो गई है।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here