14 सितंबर : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

विधानसभा चुनाव पूर्व उप निर्वाचन आयोग ने की बैठक

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन एवं चंद्रभूषण कुमार ने सोमवार को  तीन प्रमंडलों के 12 जिलों की मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक किया।

उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा तिरहुत, दरभंगा तथा कोशी प्रमंडल के 12 जिलों के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं पुलिस अधीक्षक से विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा  किये। बैठक में तीनों प्रमंडलों के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

swatva

समीक्षा के दौरान खासकर

1.कोविड 19 के गाइडलाइंस का हर हाल में पालन हो
2.हर बूथ पर बेसिक सुविधा उपलब्ध हो ।
3.दिव्यांग वोटर्स अधिक से अधिक बूथों पर आ सके इस सम्बंध में उन्हें बूथों तक लाने की व्यवस्था हो।
4.मतदान केंद्रों पर सोसलडिस्टेंस की व्यवस्था हो।
5.विधि व्यवस्था को लेकर अपराधियों एवं लाइसेंसी आर्म्स का सत्यापन जल्द से जल्द कराया जाए,

इस बैठक में उपरोक्त विषयों समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काफी गहनता से समीक्षा की गई है। वही वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव को लेकर भी समीक्षा की गई।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here