दिव्यांग निर्वाचकों की निर्वाचन में सुगम सहभागिता के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलापदाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर ऐसेसिबल निर्वाचकों की डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी(DMCA E) की बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण उदय कुमार झा, डीपीओ आईसीडीएस के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह ने पीडब्ल्यूडी कोषांग एवं उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने के साथ-साथ उनकी सहभागिता के लिए विशेष अभियान को और गति दें।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए बनाए गए ऐप के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि निर्वाचन में उनकी 100 प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु हर स्तर पर गतिविधि चलाएं ताकि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने सभी सदस्यों को कहा कि सभी अपने स्तर से दिव्यांग मतदाताओ को जागरूक करें।बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में कुल 22519 पीडब्ल्यूडी निर्वाचक है। इसमें कांटी में सबसे अधिक 2823 जबकि सकरा में 2489 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ वार सभी टोला एवं मोहल्ले में रहने वाले दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया। सम्बन्धित कोषांग के द्वारा बताया गया कि आगामी निर्वाचन में दिव्यंगों के सौ फीसदी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विधानसभा वार सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप लोगों का हुआ अनावरण
मुजफ्फरपुर : आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2020 को लेकर आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप लोगों का अनावरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड- 19 को देखते हुए प्रचार-प्रसार के के क्रम में कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरशःपालन किया जाएगा। मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निःसंदेह कोरोना काल में यह हमारे लिये एक चुनौती है , बावजूद इसके हर स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,डीपीआरओ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण, डीपीओ आईसीडीएस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
वही समाहरणालय परिसर से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा स्वीप जागरूकता रथ की रवानगी हरी झंडी दिखाकर की गई। उक्त प्रचार वाहनों के द्वारा शहरी क्षेत्रों में निर्वाचकों को लगातार पांच दिनों तक जागरूक किया जाएगा।
आने वाले दिनों में स्वीप कोषांग के तहत विधानसभा वार विभिन्न माध्यमों से सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सेविका ,सहायिका ,आशा, जीविका दीदियों, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। इसके अलावा रेडियो जिंगल, एफएम रेडियो, पोस्टर ,बैनर,हैंडविल, होर्डिंग/ फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतों का उपयोग कर सकें।
रघुवंश प्रसाद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में रकसा गांव के कुर्मी टोला में रघुवंश प्रसाद के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में लोगों ने अर्पित किया स्वर्गीय सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि । लोगों ने कहां कि रघुवंश बाबू के निधन से समाजवादी आंदोलन को गहरा धक्का लगा है। वे बेबाक विचार रखने वाला, प्रकांड विद्वान गरीबों का मसीहा थे। वे हमारे बीच से चले गए । अब उनका भरपाई कभी नहीं हो सकता है। वही अजीत कुमार ने कहा कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू के निधन से एक युग का अंत हो गया। हम उन्हें शत शत नमन करते हैं। मौके पर उप प्रमुख अरविंद सिंह मुखिया प्रतिनिधि इंदल साह ,नरेश पटेल, दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान, वार्ड सदस्य देवी लाल यादव, मोहम्मद नसीम सहित शोक सभा में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर स्वर्गीय रघुवंश बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए राजद नेता
मुजफ्फरपुर : रघुवंश प्रशाद सिंह के निधन पर राजद कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उन्हों श्रद्धांजलि देते समय कई राजद नेता भावुक हो गए।
इस दौरान राजद विधायक भावुक हो गए अन्य नेता भी भावुक होकर रघुवंश सिंह के साथ बिताए पल की स्मरण करने लगे।राजद के वरिष्ट नेता रहे बड़े समाजवादी नेता रहे रघुवंश प्रशाद सिंह के निधन पर मुज़फ़्फ़रपुर राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी । रघुवंश प्रशाद सिंह को श्रधांजलि देते समय राजद कार्यालय में गमगीन माहौल हो गया।
इस दौरान राजद विधायक भावुक हो गए अन्य नेता भी भावुक होकर रघुवंश सिंह के साथ बिताए पल की स्मरण करने लगे। रगुवंश प्रशाद सिंह के राजीनीतिक शिष्य औराई विधायक डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि रघुवंश प्रशाद सिंह से हमारे रिस्ते गुरु शिष्य की तरह था। काफी करीब थे उनके आज उनके साथ बिताए हर पल का स्मरण हों रहा है वही एम्स से जाड़ी चिठी के बारे में बताया कि लोग उसका अर्थ नही समझे स्पस्ट था कि उनको अनुभव हो गया था ,इसलिए अंतिम छन में उन्होंने उसमे लिखा था कि अब हम आपके पीछे खड़ा नही रह सकते।
वही जो पूर्व में उनसे चर्चा होती थी उसमें वो कहते थे कि मर जाना पसंद करूंगा लेकिन राजद नही छोडूंगा। वही मुज़फ़्फ़रपुर जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि 1996 से जब वो पहली बार पार्लियामेंट चुनाव लड़ने मुज़फ़्फ़रपुर आये उस समय से लगातार उनके साथ रहा हूँ। काफी दुःख है। गौरतलब है कि 5 बार सांसद रह चुके रघुवंश प्रशाद सिंह का मुज़फ़्फ़रपुर से दिल का लगाव था सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातों को रखने वाले और सादा जीवन जीने वाले नेता थेl
सुनील कुमार अकेला