अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के लिए किया गया महामृत्युंजय जाप
मुज़फ़्फ़रपुर : बाबा गरीब स्थान मंदिर में सदी के महाभिनेता अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के लिए मंदिर के पुजारियों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं विशेष पूजन हवन किया गया। सदी के महानायक और कोविड 19 के भारत के ब्रांड अम्बेस्डर अमिताभ बच्चन उनके बेटा अभिषेक बच्चन , ऐश्वर्या राय ,और पोती आराध्या के कोरोना संक्रमित की खबरे जैसे ही मीडिया में आई उनके प्रशंषको के बीच मायूसी छा गयी।
उनके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए हवन पूजन किया गया। गरीबनाथ मंदिर के पुजारियों ने मंदिर परिषर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप के साथ पूजन हवन किया।
मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है। महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं विशेष पूजन हवन किया गया है।
जलजमाव व कोरोना की दोहरी मार झेल रहे शहर वासी
मुजफ्फरपुर : इन दिनों शहर के लोगों को दोहरी मार क्षेल रहे है, एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ़ बारिश के कारण जगह जग़ह हुए जलजमाव। शहर का कोई भी सड़क जलजमाव से अछुता नहीं है। शहर को साफ सुथरा रखना नगर निगम की जबाबदेही हैं, नगर निगम द्वारा काम भी किया जा रहा, रात दिन कुरा का उठाव, नाला की सफाई परन्तु सिथीति जब की तस हैं।इस संबंध में नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा जी ने कहा कि शहर में कहीं भी जल जमाव नहीं होने दिया जाएगा।विगत कई वर्षों से लंबित कुंडा करकट फेंकने हेतू चयनित स्थल रतोनिया पर कामशूरू हों चुकीं हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि शहर की स्थिति सुधारने के दिसा में काम शुरू हो चुकी हैं।
इस संबंध में नगर निगम मेयर सुरेश कुमार का कहना है कि इस शहर में जल जमाव की समस्या सालों से बनीं हुई है,इस दिशा में रात दिन काम भी हो रहा है।शहर के पुरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण कोई भी सड़क अछूता नहीं है जहां पानी लगा नहीं है जिस कारण लोग पिछले एक सप्ताह से अपने आप को घरों में कैद रखने को मजबुर हैं।
इस संबंध में अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि इस शहर को इस गंदगी से मुक्ति दिलाने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सफाई एवं नाला उड़ाही कार्य जो रो से चल रहा है।
सुनील कुमार अकेला