12 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

जलमग्न हुई बेला फेज वन की सड़के, उद्योगों पर संकट

मुज़फ़्फ़रपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण बेला फेज वन की सड़के जलमग्न हो गई है। ट्रक व छोटे वाहनों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है। इससे कई उद्योग पर संकट का खतरा मंडराने लगा है। आवागमन में कठिनाई को देखते हुए कई उद्योगों में उत्पादन रोक दिया है, ताकि माल के ठहराव से आगे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। काम ठप होने का सीधा असर मजदूरों पर पड़ा है, जिन्हें बरसात में काम मिलना बंद हो गया है।

इस संबंध में स्थानियो ने बताया कि बेला फेज वन में जहां आधी इकाइयां जलजमाव से प्रभावित हो गई हैं। जल निकासी के कोई उपाय नही किए गए है। पिछले दिनों बंद नाले का मुहाना खोलने के बाद से पानी की निकासी हुई थी, लेकिन इसके बाद हुई मूसलाधार बारिश के कारण फिर से सड़क व औद्योगिक इकाइयों पर संकट आ गया है।

swatva

मुजफ्फरपुर में तीन नये कंटेनमेंट जोन घोषित

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मध्नजर जिले में तीन नये कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें भगवानपुर का सर गणेशदत्त नगर, मीनापुर प्रखंड का मझौलिया व सकरा प्रखंड का सुस्ता गांव शामिल है। इससे पहले जिले में पांच कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे। इस तरह अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने भगवानपुर स्थित सर गणेशदत्त नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मोहल्ले से अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मीनापुर के मझौलिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा सकरा प्रखंड के सुस्ता गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन जगहों पर कोरोना संक्रमण के अधिक केस सामने आए थे।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले शहर के जूरनछपरा रोड नम्बर चार, लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा थाना, हेड पोस्ट ऑफिस से सदर अस्पताल चौक, सदर थाना परिसर के अलावा पताही जगन्नाथ के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।

हथियार के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

मुज़फ्फरपुर : जिला के सदर थाने की पुलिस डीआईयू व क्यूआरटी के विशेष टीम ने सदर थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन अपराधी को तीन पिस्टल और 5 कारतूस के साथ धर दबोचा है।ये बताया गया है पकड़े गए बदमाशों के ही द्वारा बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता नीरज राणा पर गोली बारी किया था।पकड़े गए बदमाश में से अहियापुर थाना क्षेत्र के मोनू उर्फ राजन सदर थाना क्षेत्र के ही मधुबनी निवासी सौरभ ठाकुर के साथ बथनाहा सीतामढ़ी जिला के सत्यम कुमार के रूप में पहचान किया गया है।

चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकल में मारी टक्कर, एक जख़्मी

मुज़फ़्फ़रपुर: काँटी थाना क्षेत्र के सदातपुर चौक पर पुलिस की चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को अनान फानन में स्थानीय लोगो की मदद से काँटी एवं अहियापुर थाना की पुलिस घायल को मेडिकल ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की वाहन काफी तेज रफ्तार में टक्कर मारने के बाद भाग निकला। घायल व्यक्ति के सिर से काफी खून निकलने से स्थिति नाजुक बताई गई है। काँटी पुलिस ने अपने वाहन से घायल को मेडिकल ले गई।

उफान पर बागमती , दर्जन भर गांव में घुसा पानी

मुजफ्फरपुर : बागमती के उफान से औराई में बाढ़ तबाही मचा रही है। दर्जनभर गांव के करीब तीन सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। माल-मवेशी के साथ लोग तटबंधों पर शरन ले रहे हैं।

बभनगामा पश्चिमी, मधुवन प्रताप, बाड़ा बुजुर्ग, बारा खुर्द, हरणी, राघोपुर, तरवन्ना, चैनपुर समेत तकरीबन एक दर्जन गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग धीरे-धीरे बागमती उत्तरी व दक्षिणी तटबंध पर बने शरण लेने लगे हैं। माल मवेशी और रोजमर्रा के सामानों के साथ निजी नाव की व्यवस्था कर लोग आवागमन कर रहे हैं। कटरा में बागमती के जलस्तर में करीब ढाई फीट की वृद्धि हुई। इससे बांध के भीतर बसे गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

बेनीबाद-बकुची-औराई मुख्य मार्ग में कई जगहों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इससे एक बार फिर प्रखंड की उत्तरी 14 पंचायत के लाखों की आबादी का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क बाधित हो गया है।बकुची, मोहनपुर, नवादा आदि गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। कटरा-माधोपुर मुख्य मार्ग पर भी कई जगहों पर पानी चढ़ गया है।

नाले के पानी से निकले 26 सांप, लोगों में हड़कंप

मुज़फ़्फ़रपुर : मुज़फ़्फ़रपुर के धर्मशाला चौक स्थित पान मंडी मोहल्ले में एक घर के पास नाले में 26 सांपों के नजर आने से काफी देर तक वहां कौतूहल का नजारा रहा। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर सभी सांपों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

इनमें एक की लंबाई तकरीबन छह फीट एवं अन्य की एक से डेढ़ फीट थी। स्थानीय दुकानदार ने बताया की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सबको कब्जे में लेने में सफलता पाई। रेंजर पूर्वी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को धर्मशाला चौक पर भेजा गया। टीम ने बड़ी सावधानी -से सभी सांपों को पकड़ लिया।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here