11 सितंबर : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

ट्रैक्टर में बने तहखाने से शराब बरामद, दो गिरफ़्तार

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में मिट्टी ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर शराब की ढुलाई करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ़्तार किया है।

सदर पुलिस ने ट्रैक्टर में तहखाना बना कर शराब की तस्करी करने वाले धंधेबाज गौतम ओझा और ट्रैक्टर के ड्राइवर प्रदीप माझी को गिरफ्तार कर लिया है। इस ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाए गए इस गुप्त तहखाने को देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए।

swatva

ट्रैक्टर के तहखाने से 24 कार्टन शराब बरामद हुई है। सदर थानेदार संजीव निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खबड़ा गांव के पास इस ट्रैक्टर को पकड़ा गया। पहले ड्राइवर इंकार करता रहा। लेकिन गाड़ी से शराब की गंध आ रही थी। पुलिस ने ड्राइवर पर दबिश बनाया तो उसने सच्चाई उगल दिया। उसके बाद पुलिस ने छापामारी कर गौतम ओझा को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव निराला ने बताया है कि गौतम ओझा शातिर शराब धंधेबाज है। इससे पहले भी वह पिकअप गाड़ी को मॉडिफाई करा कर शराब कारोबार के आरोप मे जेल जा चुका है।

रास्ता विवाद को ले दो पक्षों में झड़प, छह जख़्मी

मुजफ्फरपुर : जिले में मामूली रास्ते की जमीन के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें जमकर लाठी-डंडे और रोड़े चले। इस दौरान एक पक्ष ने खुले तौर पर गोलियां भी चलाई और हथियार लहराए गए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह घटना कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी के गोरिहारी गांव की है। जानकारी के मुताबिक गोरी हारी निवासी रामचंद्र सिंह के बेटों का उनके पाटीदार शिव कुमार सिंह और सत्यनारायण सिंह के परिवार के साथ विवाद हो गया। विवाद महज रास्ते की जमीन का था।

बीती रात से जारी तनाव के लिए आज गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई और जमकर और डंडे चले और फायरिंग भी की गई रोड़ेबाजी में 6 लोग घायल हैं।

जिन्हें कुढ़नी phc में भर्ती कराया गया है। किसी को गोली नहीं लगी है। गोली चलाने वाले संजीत सिंह, मुनीश सिंह और अमित चन्द्र सिंह के बेटे हैं।। सूचना मिलने पर पुलिस जब तक पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए।दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात से लोग सकते में हैं। वही एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि आपसी विवाद है जिसमें प्राथमिक दर्ज की गई है पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने किया ख़ुलासा डकैती के दौरान नहीं हुआ था लड़की का अपहरण

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में चर्चित डकैती के दौरान हुई युवती अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती खुद ही अपने एक परिचित युवक के साथ दो सितंबर को अपनी मर्जी से घर से निकल गयी थी।

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में सदर थाना क्षेत्र से पिछले 3 सितम्बर की रात से गायब युवती को मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने दिल्ली से एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। वही युवती तीन सितम्बर की रात अपने परिचित एक युवक के साथ हि घर से निकल गयी थी ।

जिसके बाद चार सितंबर को सड़क जाम कर रात में डकैती एव युवती के अपहरण को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने डकैती एवं युवती के अपहरण का केस दर्ज कराया था। वही इसके बाद महिला आयोग की टीम भी पीड़ित के घर आई थी।

इस मामले में आज एसएसपी जयंत कांत ने युवती के बरामदगी के साथ साथ बड़ा खुलासा कर दिया है। जिसमे युवती के अपहरण मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है वही बरामद युवती का 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि छात्रा की बरामगदी को लेकर चार टीमें काम कर रही थी। इसके अलावा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहें थे। वे रोज खैरियत ले रहें थे। टीम को लागतार गाइड कर रहें थे।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here