Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

11 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

भारी बारिश से शहर के कई इलाके हुए जलमग्न

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। शहर की मुख्य सड़के हो या गली मुहल्ले जलमग्न हो गए है। मुख्य बाजार में दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है।

मुख्य बाजार मोतीझील, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, जवाहरलाल रोड क्लब रोड, मिठनपुरा, आमगोला सभी जगह जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है।

शहरी इलाकों में जलजमाव के साथ ही बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में भी तेजी से वृद्धि हुई है। बागमती में तीन फीट पानी तो लखनदेई में भी वृद्धि हुई है। बागमती में पानी वृद्धि स्व कटरा स्तिथ पीपा पुल का अप्रोच रोड में पानी भर गया जिससे वाहनों का परिचालन बंद हो गया है।

पतारी, बकुची के रिहायसी इलाको में पानी घुस गया है। आपदा विभाग के द्वारा भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन भी संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट हो गयी है। शहरी क्षेत्र में हो रहे जलजमाव के पानी निकासी में भी लगी हुई है।

सुनील कुमार अकेला