ट्रैक्टर में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद
मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना पुलिस ने खबरा गांव से ट्रैक्टर में बने तहख़ाने से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है, इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें भारी मात्रा में ट्रैक्टर के तहखाने से शराब बरामद हुई।
पूर्व से चल रहे विवाद में पीट-पीटकर की युवक की हत्या
मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के साहेबगंज में मंटू तिवारी नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गयी है। साहेबगंज थाना के पकड़ी असली गांव निवासी देवेंद्र सिंह के घर के पास हत्या हुई है ।दोनो के बीच पूर्व से चल विवाद चल रहा था।
वही मृतक बंगरा के जितेंद्र सिंह हत्याकांड में आरोपी था और चंपारण के एक व्यक्ति से 10 लाख ठगी का भी था आरोपी। घटना के बाद से पकड़ी असली गांव में भारी तनाव है। वही देवेंद्र सिंह के घर पर हमला कर मवेशी बांधने की झोंपड़ी में आग लगा दी गयी है।
पुरानी विवाद में साहेबगंज के बंगड़ा निजामत निवासी व्यवसायी मंटू तिवारी की बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे पकड़ी असली गांव में घात लगाए लोगों ने लाठी-डंडा व ईट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मंटू तिवारी अपने बाइक से मोरहर पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर लौट रहा था। इसकी सूचना मिलने पर बंगड़ा निजामत व इसके आसपास के लोग मौके पर जुट गये।
हत्या के विरोध में आक्रोशित लोग शव के साथ एसएच 74 के नीम चौक पर प्रदर्शन किया और एसएच को जाम कर दिया। वही, दूसरी ओर कुछ लोगों ने पकडी असली गांव में जाकर आरोपितों के घर तोड़फोड़ व उसके बथान को फुंक दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ कर भगा दिया। इसकी सूचना पर एसडीपीओ सरैया कई थाने की पुलिस के साथ पहुंचे और हत्यारोपित समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल उनलोगों के थाने पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में अबतक बयान नहीं हो सका है।
मंटू तिवारी के शव को भी पुलिस अपने कब्जे में नहीं ले सकी है। मृतक को तीन बेटियां और एक बेटा है। घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। । एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि एसडीपीओ सरैया पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहें है। पुराने रंजीश में हत्या को अंजाम दिया गया है। कुछ लोग को हिरासत में भी लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंटू तिवारी मिट्टी भरने का काम करते है। दूसरे से खेत खरीदकर उसका मिट्टी उपयोग करते है। एक माह पूर्व मंटू तिवारी द्वारा खरीदे गए खेत से आरोपितों ने मिट्टी कटवाकर बेच दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी। एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दिया था। साहेबगंज थाने में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी करायी थी। इस मामले में मंटू तिवारी जमानत पर था। वहीं मृतक मंटू तिवारी के खिलाफ ठगी, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले भी विभिन्न थाने में दर्ज है।
सुनील कुमार अकेला