कंपाउंडर हत्याकांड में पुलिस ने साजिशकर्ता, शूटर व लाइनर को दबोचा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना अंतर्गत जीरोमाइल-बखरी रोड में सिपाहपुर गांव के समीप वैद्य डॉ. अविनाश कुमार की क्लीनिक में कंपाउंडर शैलेंद्र कुमार की हत्या में पुलिस ने साजिशकर्ता, शूटर, लाइनर व एक अन्य को दबोच लिया है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अपराधियों के निशाने पर वैध थे, लेकिन शूटर ने उनके बदले कंपाउंडर की गोली मार हत्या कर दी।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक व छह मोबाइल बरामद किया है। 16 लाख की लेनदेन के विवाद में हत्या की साजिश रची गई थी। एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बोचहां की कर्णपुर उतरी पंचायत की मुखिया बेबी पटेल का पति जय घनश्याम पटेल निकला। शनिवार की रात सभी आरोपितों की गिरफ्तारी उसके घर से की गई है। साजिशकर्ता ने डॉ. अविनाश की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। उसने अपने साला बोचहां के शांतिपुर के पंकज कुमार व लाइनर बोचहां थाना के ढ़ाढिया के लालबाबू साह को सुपारी दी थी। शूटर अहियापुर के बड़ा जगनाथ का मुकेश कुमार है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सबको रविवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आवास सहायिका से लिए थे 16 लाख :
एसएसपी ने बताया कि कर्णपुर उतरी पंचायत में अनिता देवी आवास सहायिका है। वह बड़ा जगनाथ में रहती है। डॉ. अविनाश उसके किरायेदार हैं। मुखिया पति जय घनश्याम ने जमीन दिलाने के लिए अनिता से 16 लाख रुपये लिये थे, लेकिन उसे जमीन नहीं दिलाई। इसके बाद राशि लौटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। डॉ. अविनाश ने कई बार पंचायती की। पांच अक्टूबर को रुपये लौटाने की आखिरी तारीख थी। रुपये लौटाने के बजाय मुखिया पति ने अनिता पर दबिश बनाने के लिए वैद्य की हत्या की साजिश रच दी। लेकिन शूटर ने उनके बदले कंपाउंडर शैलेंद्र को गोली मार दी।
पांच लाख में दी थी साले को सुपारी:
एसएसपी ने बताया कि जय घनश्याम ने अपने साला पंकज को वैद्य की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी। पंकज ने लालबाबू से मोलजोल कर तीन लाख में सौदा तय किया। इसके लिए 85 हजार रुपये भी दिये। कुछ रुपये शूटर को भी मिले। हत्या के बाद बाकी के दो लाख 15 हजार रुपये देने थे। राशि बरामदगी और वारदात के दौरान बाइक चलाने वाले विक्रम कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है।