Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

10 अगस्त : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

पूर्व मंत्री ने जलजमाव वाले क्षेत्र का किया दौरा

मुजफ्फरपुर : बैरिया, गांधीनगर एवं न्यू गांधीनगर में जलजमाव वाले क्षेत्र का पूर्व मंत्री ने दौरा किया। दौरे के दौरान लोगों ने अपनी समस्या पूर्व मंत्री अजीत कुमार को बताई। मौके पर श्री कुमार ने जिलाधिकारी से बात कर 100 बैग ब्लीचिंग पाउडर एवं जलजमाव वाले इलाके में बिजली पोल पर पंचायत के माध्यम से स्ट्रीट लाइट लगाने का मांग की । श्री कुमार के मांग पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने कांटी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी श्री उदय कुमार झा को अधिकृत किया है।

ट्रक की टक्कर से पेट्रोल भरे टेंकर से हुआ रिसाव, बर्तन लेकर टूटे पड़े लोग

मुजफ्फरपुर : जिले के माधौल में गिट्टी लदी ट्रक व पेट्रोल से भरे टैंकर में टक्कर से पेट्रोल लदे टैंकर से रिसाव होने लगा। सड़क पर पेट्रोल बहता देख ग्रामीणों में पेट्रोल की लूट के लिए होड़ मच गई। लोगों के पास जो भी बर्तन थे वह उसमें पेट्रोल भरने के लिए टूट पड़े।

बाल्टी, गैलन व अन्य बर्तन ले कर लोग जमा हो गए। लोगो में थोड़ा भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिखा। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दोनों तरफ वाहनों का भीषण जाम लग गया। सूचना मिलते ही तत्काल वहां पर पुलिस प्रशासन सदर थाने की पुलिस पहुची और जाम को छुड़वाई। वहीं टैंकर को सड़क से हटाकर किनारे कर दिया गया है और उसके रिसाव को बंद किया गया।

सुनील कुमार अकेला