मुथूट सोना लूटकांड : पुलिस की 5 टीमें गठित

0

पटना/हाजीपुर : हाजीपुर नगर थाना इलाके में मुथूट कंपनी से देश की तीसरी सबसे बड़ी सोना लूट में तिरहुत के आईजी गणेश कुमार ने कहा कि सीसीटीवी में 7 की संख्या में अपराधी दिख रहे हैं। अपराधी को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई है। जो राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी करेंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ संदिग्ध की शिनाख्त हो गई है तथा एक लुटेरे की पहचान हो गई तथा वह बेगुसराय के बलिया का रहने वाला है , जिसका नाम राजू पटेल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लुटेरे झारखण्ड,पश्चिम बंगाल और नेपाल में शरण ले सकते हैं।

मालूम हो कि यह लूट देश की तीसरी सबसे बड़ी सोने की लूट है इससे पहले तमिलनाडु में 2 अक्टूबर 2019 को 100 करोड़ और केरल में 3 दिसंबर 2017 को 80 करोड़ के सोने की लूट हुई थी। लुटे हुए सारे सोने के जेवरात ग्राहकाें के थे। ग्राहकाें ने अपने जेवरात फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में गिरवी रखकर लोन लिया था। मुथुट के एक अधिकारी ने बताया कि जिन ग्राहकों का सोना लूटा गया उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा पूरी कीमत मुथुट देगी। वहीं, सोने का इंश्योरेंस होता है इसलिए मुथुट को भी कोई घाटा नहीं होगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here