मुखिया व सीआरसी के औचक निरीक्षण में बंद मिले कई विद्यालय

0

नवादा : नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र में कैथिर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार ने सीआरसी के कुमुद रंजन के साथ मिलकर कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कई विद्यालयों में ताला लटकता हुआ व बच्चों को विद्यालय के मैदान में शिक्षकों का इंतजार करते पाया गया। जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेज ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
बताया जाता है कि मुखिया व कुमार ने एकसाथ मिलकर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इस क्रम में मुर्गियाचक, कैथिर व चकपर विद्यालयों में ताला लटका पाया गया। विद्यालय में बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते हुए देखे गये लेकिन एक बजे तक शिक्षकों का कहीं अता पता नहीं चल सका । जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है । इसके साथ ही मुखिया ने संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है ।
बता दें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का बहुत बुरा हाल है । बारह बजे लेट नहीं, डेढ बजे भेंट नहीं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है । ऐसा अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण हो रहा है । अगर औचक निरीक्षण हुआ तो इस प्रकार के सैकड़ों विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता का पोल व एमडीएम में मच रही लूट की पोल खुलनी लगभग तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here