Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को ले जन-संपर्क अभियान तेज

बाढ़ : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को लेकर जन-संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिये किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार ने जिला कार्यालय में प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू किए गए जनहितकारी एक-एक योजनाओं के बारें में कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों को बताया जा रहा है और सभी लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में शामिल होने का अपील भी किया जा रहा है।

वहीं कार्यक्रम का संयोजन करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 7 सितंबर को होने बाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली काफी महत्वपूर्ण है और इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील प्रखण्ड के गांवों के ग्रामीणों एवं नगर पंचायतों तथा नगरपरिषद क्षेत्र के नागरिकों से की जा रही है।

वर्चुअल रैली में काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, वर्चुअल रैली को लेकर जिला एवं प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने जन-संपर्क काफी तेज कर दिया है।

जदयू जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को सफल बनाने का संकल्प लेते पार्टी के कार्यकर्त्ता

मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शंभूनारायण सिंह, प्रदेश सचिव अब्दुल खालिक, जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष नीरज भटनागर, जिला महासचिव अजित उर्फ सर्वेश भैया, जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार, सेवादल जिलाध्यक्ष राणाउदय सिंह, अरुण कुमार चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ० शोभा सिंह, पूर्व जिला पार्षदश्रावण कुमार, संजय कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को होने बाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर जिला के सभी प्रखंडों के गांवों में जन-संपर्क करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपलब्धियों से लोगों को रु-ब-रु कराने का संकल्प लिया।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट