Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियों को ले हुई बैठक

बाढ़ : संगठन के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का फैसला ही सर्वमान्य होगा,चाहे कोई कितना भी दावा करें, उससे कोई फर्क नही पड़ता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं और वे इस क्षेत्र के सभी लोगों से भली-भांति परिचित हैं और उनका जो भी निर्णय होगा, उसका पालन संगठन के सभी कार्यकर्ता करेंगे।

उक्त बातें जदयू जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोंधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार ने कही। जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को डीजल अनुदान, फसल क्षति, खाद-बीज में अनुदान, नियमित बिजली, सात निश्चय एवं हर घर-नल-जल योजना लागू कर हर वर्ग एवं समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया।

दिवंगत भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रध्दांजलि अर्पित करते जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता

वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है। इसमें किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शंभूनारायण सिंह, प्रदेश सचिव अब्दुल खालिक, जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष नीरज भटनागर, जिला महासचिव अजित उर्फ सर्वेश भैया, जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार, सेवादल जिलाध्यक्ष राणाउदय सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ० शोभा सिंह, पूर्व जिला पार्षदश्रावण कुमार, संजय कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में दिवंगत भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गयी।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट