मुख्यमंत्री के विकास मॉडल का गवाह बना बिहारी बिगहा पंचायत

0

बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के करीब 8 हजार पंचायतो मे विभिन्न विकास योजनाओ की लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल योजना समेत अन्य योजनाओ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब शुभारंभ किया, तब बाढ़ के पंडारक प्रखंड का मॉडल एवं बिहार का आदर्श ग्राम पंचायत बिहारी बिगहा भी इसका गवाह बना।

मुख्यमंत्री श्रीकुमार द्वारा हर घर नल-जल योजनाओं के लोकार्पण किये जाने के अवसर पर बिहारी विगहा पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया गया और बहां भब्य समारोह आयोजित किया गया। पंचायत भवन में आयोजित भव्य समारोह में हजारो की संख्या मे पंचायत के लोग मौजूद होकर मुख्यमंत्री के विकास योजनाओं के शुभारंभ समारोह को टेली विजन के माध्यम से देखा व सुना।

swatva

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें शामिल कलाकारों ने बिहार मे नीतीश सरकार में हुये काम काज और विकास कार्यो की रुप रेखा कला के माध्यम से प्रदर्शित किया।इस दौरान पंचायत भवन मे आयोजित कार्यक्रम का संयोजन करते हुये पूर्व मुखिया व जिला पार्षद पति रणवीर सिंह पंकज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से किया वायदा को निभाया।पांच साल मे सात निश्चयऔर हर घर नल का जल योजनाआमआदमी के काम में आया है।

सरकार ने इसे शत प्रतिशत जमीन पर उतार कर लोगों की जरुरत को पूरा किया है। उन्होने कहा की बिहारी विगहा एक मॉडल पंचायत है,जहा सरकार की योजनाओ को शत-प्रतिशत पूरा किया गया है।वही सात निश्चय के तहत की योजनाओ को भी पूरा किया गया है। इस मौके पर आयोजित समारोह के दौरान पूर्व मुखिया ने विभिन्न गांवों से आये करीब एक हजार लोगो के बींच राशन पैकेट का वितरण किया। जिसमें चावल, आंटा, दाल समेत अन्य खाद्य सामग्री शमील है। वही लोगो के बींच मास्क व सेनेटाइजर भी दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भरद्वाज, शिक्षाविद चन्द्रमौलेश्वर प्रसाद सिंह, चन्देश्वर प्रसाद गान्धी,पारसनाथ समेत अन्य लोग भी मौजुद थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here