नवादा : नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक व पुरातात्विक गांव अपसङ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन शनिवार को होगा। सीएम का अचानक प्रोग्राम बनने व समाहर्ता के पास सूचना आने से प्रशासनिक महकमे की सक्रियता बढ गयी है। सूचना के बाद ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
इस बीच समाहर्ता कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने अपने अन्य अधिकारियों के साथ अपसङ गांव का दौरा कर तैयारी व सुरक्षा का जायजा लिया । इसके साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है । हालांकि उनके आगमन का असली उद्देश्य का खुलासा अबतक नहीं हो सका है बावजूद सभा स्थल के लिए मंच आदि निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई है ।
इस बीच भाजपा विधायक अरूणा देवी अपने पति पूर्व जिप सदस्य अखिलेश सिंह व अपने अन्य सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां आरंभ कर दी है । मुख्यमंत्री के आगमन को ले गांव में उत्साह का माहौल कायम हो गया है । इसके साथ ही ही कुछ नयी घोषणाएं होने की संभावना बढ गयी है ।