नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगिया मारन पंचायत की सतगीर गांव के वार्ड परिषद पति सकलदेव दास ने पंचायत मुखिया सुनीता देवी के पति अवधेश यादव के विरुद्ध लगाये गये आरोप को वापस ले लिया है। इससे संबंधित आवेदन दास ने थानाध्यक्ष को दे पूर्व में दिये आवेदन को निरस्त करने की मांग की है।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि ऐसा मंझला शेम गांव के किरण देवी व शंभु प्रसाद तथा भङरा गांव के शंभु कुमार शाही के बहकावे में आकर आवेदन दे मारपीट व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। सच्चाई यह है कि हम दोनों की एक माह से मुलाकात तक नहीं हुई है।
थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि दास का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे वरीय पदाधिकारियों के पास भेजा गया है। बता दें इसके पूर्व 24 नवम्बर को दास ने थाने में आवेदन दे मुखिया पर मारपीट व जाति सूचक शब्द का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व में दिये आवेदन को निरस्त करने की मांग से मुखिया पति ने राहत की सांस ली है।