Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट स्वास्थ्य

माॅडल अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं, रिक्शा पर जाती हैं प्रसूता

नवादा : नवादा में हिसुआ माॅडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की सुविधा का अभाव है । ऐसे में प्रसव महिलाओं को परिजन रिक्शा या अन्य वाहनों से लाते व डिलिवरी के बाद वापस ले जाते हैं। ऐसी भी बात नहीं है कि यहां एम्बुलेंस की सुविधा नहीं थी। दो एम्बुलेंस थे जो बारी—बारी से खराब हो गए। पिछले दो माह से बगैर एम्बुलेंस यहां प्रसव के साथ ही गंभीर रूप से जख्मी मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त केन्द्र में औसत 10 महिलाओं का प्रसव रोज कराया जाता है।

तीन चिकित्सकों के सहारे केन्द्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी समेत तीन चिकित्सक कार्यरत हैं। डा शैलेन्द्र कुमार व डा स्वीटी कुमारी की मौजूदगी लोगों को भा रही है लेकिन और चिकित्सकों की कमी लोगों को खल रही है। माॅडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सांप व कुत्ते के काटने की दवा का अभाव है। कारण स्पष्ट है आवश्यकता के अनुरूप दवा की आपूर्ति का न होना। ऐसे में लोगों को बाहर से दवा खरीदने को विवश होना पङ रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती प्रसव महिला शंकरबिगहा की सचिन साव की पत्नी शांति देवी, एकनार की डब्लु मांझी की पत्नी कुसुम देवी, बुधौल की धर्मेन्द्र मांझी की पत्नी विभा देवी, छोटी पाली की शैलेन्द्र कुमार की पत्नी सविता देवी समेत दस महिलाएं कहती है प्रसव तो सुरक्षित हो गया है लेकिन एम्बुलेंस के अभाव में घर जाना एक समस्या बन गया है । निजी वाहन या रिक्शा पांच से दस किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए दो हजार रुपये की मांग करता है जिसे गरीबों के लिए भुगतान कर पाना संभव नहीं है ।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

एम्बुलेंस खराब होने की सूचना दी गयी है । अबतक न तो मरम्मति करायी जा रही है न ही नया उपलब्ध कराया जा रहा है ।
डा राजेश्वर प्रसाद शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हिसुआ, नवादा