Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

मॉक वोटिंग मशीन से वोटरों को दिया गया प्रशिक्षण

छपरा : सारण जिलांतर्गत रिवीलगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला चुनाव आयोग कार्यालय परिसर में वीवीपैट प्रशिक्षण सह डेमो वोटिंग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। जबकि इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस तरह का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। इससे आम लोगों को अपने वोट तथा अपने उम्मीदवारों की पहचान में सहूलियत होगी। इस अवसर पर लगभग 170 लोगों ने मॉक वोटिंग कर अपने वोट और उम्मीदवार की पहचान की। जबकि इस अवसर पर शिव राजीव, रंजन पाठक, प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार सिंह, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच भरत सिंह, उपसरपंच अरविंद सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रशिक्षण संचालन मास्टर ट्रेनर मणि कांत तिवारी, नदीम अहमद, धर्मेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।