मॉक ड्रिल में मधुबनी के बच्चों ने किया भूकंप का अहसास

0

मधुबनी : मधुबनी के वाटसन हाईस्कूल प्रांगण में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच मधुबनी आपदा प्रबंधन शाखा और मधेपुर एसडीआरएफ टीम द्वारा मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को भूकंप के साथ-साथ अन्य आपदाओं में घायल व्यक्तियों की सुरक्षा एवं उपचार के सम्बंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एस डी आर एफ के निरीक्षक किशोर कुमार के नेतृत्व में हुआ, जिसमें एसडीआरएफ के मुख्य कॉन्स्टेबल मोहन सिंह, कॉन्स्टेबल मंटू कुमार, अरविंद कुमार, कामेश पासवान इत्यादि ने भाग लिया। आपदा प्रबंधन की तरफ से रमण प्रसाद सिंह, ललन दास, शीतल झा, हिमांशु कुमार, डॉ. अमिताभ इत्यादि ने भाग लिया।
(सुभाष सिंह यादव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here