छपरा : सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के धर्मासती गांव के प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2013 में हुई मिड डे मील हादसे के शिकार बच्चों के परिजनों को विधि सेवा प्राधिकार के सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा बिहार पीड़िता प्रतिकार योजना के अंतर्गत 8 परिजनों को 90—90 हजार रुपए का चेक दिया गया। बताते चलें कि उस घटना में 25 बच्चों की जान चली गई थी, तथा 23 बच्चे बीमार हो गए थे। मिड डे मील के तहत उस दिन स्कूल में बन रहे भोजन में कीटाणुनाशक दवा मिल जाने के कारण यह हादसा हुआ था। इस हादसे के लिए जिम्मेवार हेड मास्टर और रसोइया को सजा हो चुकी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity