नवादा : बिहार के नवादा जिलांतर्गत रजौली अनुमंडल मुख्यालय में गुरूपर्व मेले में चल रहे डिज्नीलैंड जैसे झूले से गिरकर एक बालिका की मौत हो गई। मृतक की पहचान मरमो गांव के विजय मुसहर की पुत्री कविता कुमारी के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद संचालक फरार होने में सफल रहा। इस बाबत झूला संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है ।
बताया जाता है कि बालिका अपनी सहेलियों के साथ मेला घूमने आई थी। इस दौरान सभी ने झूले का आनंद लेने के लिए उसपर सवार हुईं। इसी क्रम में अचानक चक्कर आने से चलते झूले से वह नीचे गिर गई। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच आरंभ की। घटना के बाद मेले में सन्नाटा छा गया।
बता दें रजौली में प्रति वर्ष आश्विन माह कृष्ण पक्ष के अष्टमी से एक सप्ताह का मेला लगता है। इसमें आसपास के गांवों के लोग भारी संख्या में पहुंच कर मेला का आनंद लेते हैं।