मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष शिविर

0

गया : गया मे दिनांक 1 जनवरी, 2019 अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 का कार्य किया जा रहा है। गया जिला अंतर्गत सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 225 गुरुआ, 226 शेरघाटी, 227 इमामगंज, 228 बाराचट्टी, 229 बोधगया, 230 गया टाउन, 231 टिकारी, 232 बेलागंज 233 अतरी एवं 234 वजीरगंज विधान क्षेत्र में दावा/आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर को विशेष अभियान दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन सभी बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आवेदन प्रारूप 6, 7, 8, 8 ‘क’ प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी इराओ/एईआरो एवं बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि सभी मतदाता केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

न्यू पेंशन स्कीम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी हेतु भुसुंडा में कार्यशाला

गया : गया मे पेंशन फंड रेगुलेटरी एण्ड डेवलपमेंट अथॉरिटी के निर्देशानुसार Hero Mindmine Institute Pvt. Ltd. के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के तहत विभिन्न प्रावधानों एवं कार्यप्रणाली के प्रशिक्षण हेतु 11 एवं 12 अक्टूबर को कार्यशाला का आयोजन बालाजी कॉलोनी, रोड नंबर 7, भूसुंडा, मानपुर, गया में किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए श्री अंकुर श्रीवास्तव, मो. 8287512400 एवं मोहम्मद नक्वीब उल्लाह, मो. 9990614488 से संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को उक्त कार्यशाला में भाग लेने का आदेश जारी किया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here