शिवहर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शिवहर, अरशद अजीज की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इसमें उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान, अपर समाहर्ता शंभू शरण, डीआरडीए के निदेशक रविन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी निर्वाचन का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं तत्परता के साथ करें। इसमें कोताही बरतने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगत एवं निर्गत पंजी का संधारण कर लें एवं प्रतिवेदन मांगे जाने पर ससमय प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को कर्मियों का आकलन 15 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया गया। वहीं परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर वाहनों का आकलन कराना सुनिश्चित करें।प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को 12 फरवरी से होने वाले प्रशिक्षण हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके मास्टर ट्रेनर को सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया
तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष के साथ सीआरपीएफ फोर्स के ठहराव स्थल की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, विकलांग मतदाता की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिलाने हेतु टोलावाइज टीम भेजने का भी निर्देश दिया गया है। स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान कराने हेतु, जागरूक करने हेतु ,कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है।
संजय गुप्ता