मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास का उद्घाटन

0

छपरा : सारण शहर के भारत केसरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास का आज उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर चंदेश्वर प्रसाद सिंह, छात्रावास के उद्घाटन कर्ता विधान पार्षद केदारनाथ पांडे, विशिष्ट अतिथि धर्मानाथ मंदिर के प्रधान महंत विंधेश्वरी पर्वत, चेतना मंच के संयोजक सुभाष पांडे, मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य गजानन पांडे ने मिलकर सामूहिक रूप से भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने मिलकर दीप जलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के समय में संस्कृत को धरातल पर रखने के लिए प्रबुद्ध जनों को आगे आना पड़ेगा।

जबकि इस मौके पर उद्घाटनकर्ता विधान पार्षद केदारनाथ पांडे ने कहा कि संस्कृत के विकास के लिए हरसंभव मदद हम करेंगे। मुख्य अतिथि बिंदेश्वरी पाठक ने कहा कि संस्कृत और संस्कृत के छात्रों को ख्याल रखना होगा कि इस भाषा की समृद्धि बनी रहे। वहीं इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ गजानंद पांडे के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा की जिनके प्रयासों से छात्रावास की अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया और विधान पार्षद केदारनाथ पांडे के द्वारा दी गई सहयोग से इस भवन का निर्माण हुआ।

swatva

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों ने महाविद्यालय में आचार्य स्तर की पढ़ाई आरंभ करने की मांग रखी। इसी कड़ी में अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रमा सिंह ने अपनी बातों को रखा तथा संस्कृत के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। जबकि इस मौके पर जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, डॉ डीके तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, शशिकांत झा, हरिराम शास्त्री, बबलू तिवारी, प्राचार्य आभा सेन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here