मारपीट के बाद धान व्यापारी लापता, हत्या की आशंका

0

वैशाली : राघोपुर प्रखंड के रूस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के एक धान के व्यापारी को मारकर शव को गंगा नदी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना शुक्रवार की रात 11:30 बजे की बतायी जाती है। इस मामले में ग़ायब व्यक्ति के परिजनों ने पटना जिला के गंगा ब्रिज थाने में मारकर लाश गायब कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। गुमशुदा व्यक्ति बहरामपुर पंचायत के निवासी सुरेश राय का पुत्र कारु राय है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति कारू राय अपने चचेरे भाई कंचन राय जो अनिल राय के ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था, के साथ अपने चचेरे भाई के ट्रैक्टर से शुक्रवार के दिन मगह से चार व्यक्ति से मिलकर धान की निवारी लेकर आ रहा था। धान की निवारी लाते हुए काफी रात हो गई। लगभग 11:30 बजे रात्रि में वह ट्रैक्टर पर धान की निवारी लोड कर पटना जिला के नदी थाना क्षेत्र के उमेश राय के घर के सामने जेटली घाट के पास पहुँचा। होली का दिन होने के कारण वहाँ पर कुछ लोग दारू पीकर रोड के किनारे हंगामा कर रहे थे। जब कारू राय ट्रैक्टर से आगे बढ़ रहे थे तभी दारू पीये लोगों ने ट्रैक्टर पर लाठी डंडा से हमला बोल दिया। जिस पर ट्रैक्टर पर बैठे बहरामपुर पंचायत निवासी कारू राय, कंचन राय, अनिल राय तथा मंजर राय चारों व्यक्ति ने मिलकर उन लोगों का विरोध किया। इस कारण दोनों ओर से बहस होने लगी और दोनों तरफ से मारपीट भी हो शुरू हो गयी। मारपीट के क्रम में दारू पीये हुए लोगों की तरफ के एक व्यक्ति का सिर फट गया। इतनी देर में कारू राय ट्रैक्टर पर बैठे कच्ची दरगाह रूस्तमपुर पीपा पुल पर गाड़ी लेकर चढ़ गया। जेटली घाट के 25 लोगों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कारू राय की गाड़ी को पीपा पुल पर घेर लिया और गाड़ी से उतारकर चारों व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कारू राय को अपने साथ में मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और साथ ले गए। सुबह में गायब व्यक्ति के परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की तो कारू राय के चप्पल और कपड़ा पीपा पुल पर मिला। जिस पर कारू राय के परिजनों ने आशंका जताई कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने मारकर शव गंगा नदी में फेंक दिया है। परिजनों द्वारा शनिवार को पूरे दिन गंगा नदी में गायब व्यक्ति का शव ढूंढा गया। समाचार प्राप्त होने तक कारू राय का कुछ भी पता नहीं चल सका है। गंगा ब्रिज थाने की पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस लापता व्यक्ति को ढूंढने में बिल्कुल मदद नहीं कर रही है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here