मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने दिया धरना

0

छपरा : समाजवादी पार्टी छपरा इकाई ने जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव की अध्यक्षता में किसानों की समस्या को लेकर शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से गरीब मजदूरों ने अपना बहुमूल्य समय देखकर धरना को सफल बनाया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रोफेसर सीता सरोजिनी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण राज्य की विधि व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। रोज हत्या, अपहरण, चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। रामनारायण यादव ने कहा कि भूराजस्व, लगान एवं मालगुजारी में बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने, किसानों का कर्ज माफ करने, नहरों में अविलंब पानी की व्यवस्था कराने तथा सारण जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने, राजकीय नलकूपों को तुरंत चालू करने, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा विधवा पेंशन का भुगतान प्रतिमाह करने जैसे 17 मांगों को रखा गया है। अंत में पार्टी ने आक्रोश मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। वहीं इस अवसर पर प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, पशुराम व्यास, राकेश राय, अनवत राय, सत्य प्रकाश व्यास, अनिल सेन, दिनेश सिंह, संजय भारती, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार मिश्रा, हरेराम यादव, गौरव कुमार, राजाराम यादव, जितेंद्र आदि सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here