मनाई गई सरदार पटेल की 144 वीं जयंती

0

सारण : छपरा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती शहर के पटेल छात्रावास में सरदार की मूर्ति पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, अमनौर पूर्व विधायक मंटू सिंह, जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो सहित दर्जनों नेताओं ने माल्यार्पण कर पटेल की तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।

इस अवसर पर आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि पटेल ने अखंड भारत का जो सपना देखा था वर्तमान की भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत का सपना पूरा किया है। वही मौके पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाकर अखंड भारत पूरा किया, इस मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि पटेल ने हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए अखंड भारत की सपना पूरा की। वही मौके स्थानीय नेता धर्मेंद्र साह, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुसुम रानी, शंभू मांझी, मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता नेता वीरेंद्र शाह, पप्पू सिंह सहित सभी प्रखंडों के जदयू प्रखंड अध्यक्ष  तथा सैकड़ों की संख्या में पटेल छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता चंद्र भूषण पंडित ने किया। कार्यक्रम की जानकारी जदयू के जिला मीडिया प्रभारी फिरोज ने दी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here