छपरा : सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत रामप्रीत कल्याण सेवा समिति द्वारा मझनपुरा गांव में एक सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। समिति के अध्यक्ष उमेश जी, पुरुषोत्तम जी, स्थानीय मुखिया पथरी उदय सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रघुवंश सिह ने सामूहिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय बजरंग दल के आदित्य बजरंगी, राहुल मेहता के साथ सैकड़ों अभिभावक तथा माताएं बहनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह सिलाई केन्द्र मेधावी छात्राओं, बहनों तथा माताओं के लिए खोला गया है। अक्सर सरकार की योजनाएं शहरी क्षेत्र तक ही रह जाती हैं, जिसको यह संस्था अब गांव में चलाएगी तथा महिलाओं को स्वावलंबी बनाएगी। संस्था के पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity