महिला पोषण दिवस पर माताओं को दी गयी अहम जानकारी

0

छपरा : भगवान बाजार वार्ड 10 में वरिष्ठ नागरिक परिषद के प्रांगण में महिला पोषण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडे ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पौधारोपण का भी कार्यक्रम किया गया। इस सेक्टर की महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी की देखरेख में रंगोली बनाई गई तथा प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया जबकि छोटे—छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा जदयू के महासचिव विशाल सिंह राठौर ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडे को बुके देकर सम्मानित किया। डीपीओ उर्वशी कुमारी ने कहा कि हर मां अपने बच्चे को 6 महीने तक अपना ही दूध पिलाए। इससे बच्चा स्वस्थ रहता है तथा सही पोषाहार बच्चे को प्राप्त होता है। जबकि इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका रजनी बाला गुड़िया, श्रुति आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here