महाशिवरात्रि में गाड़ीवान बन जाते हैं ये नेताजी!

0
vaishali
Bihar BJP state president Nityanand Rai in charioteer role during Mahashivaratri in Hajipur

वैशाली : भगवान शंकर की महिमा ही ऐसी है कि उनके लिए भक्त कुछ भी करने में अपना सौभाग्य समझते हैं। हाजीपुर के ऐतिहासिक बाबा पातालेश्वर मंदिर से निकलने वाली भगवान शिव की बारात के गाड़ीवान इस बार भी बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय बने। नित्यानंद राय महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दशकों से शिव बारात के गाड़ीवाहक बनते आ रहे हैं।

इस अवसर बाबा पातालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विशाल शिव बारात निकाले जाने की परंपरा है. शिव बारात में भूत, पिशाच, अघोर सहित विभिन्न भाव भंगिमा में भक्त शामिल तो होते ही है सैकड़ो झाँकी, बैंड- बाजा के साथ झूमते गाते लोग होते हैं। हाजीपुर के विभिन्न इलाकों व रास्तों से गुजरने वाली यह बारात सुबह 10 बजे के लगभग शुरू होकर संध्या 6 बजे स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में पहुँचती है जहाँ भागीदारों के सम्मान समारोह के बाद समाप्त हो जाती है।

swatva

नित्यानंद राय इस बारात के निकलने से लेकर अंत तक गाड़ीवान के तौर पर अपनी भूमिका पारंपरिक तौर पर निभाते हैं। इस दौरान शायद ही कोई अपने पूर्व विधायक या वर्तमान सांसद को दूर से पहचान सके. धोती-कुरता व भभूत, अबीर, गुलाल व पगड़ी में नित्यानंद शिव के ओरिजिनल बाराती बने होते हैं। इस बारात में स्थानीय लोगों के साथ दूर-दूर से भक्त व दर्शक शामिल होते हैं जिनकी कुल संख्या 5 लाख तक होती है।

नित्यानंद राय इस यात्रा के दौरान रास्ते भर मिलने-जुलने वाले लोगों, दुकानदारों, भक्तों व दर्शकों को शिवरात्रि की शुभकामना देते व स्वीकार करते रहे।

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here