Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

महादेव मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने किया जलाभिषेक

मोतिहारी : बोलबम, हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय के जयकारे के साथ रविवार की देर रात्रि से ही जिले के अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव के दर्शन, पूजन एवं जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के महंत एवं प्रसासनिक अधिकारियों ने सोमवार की शाम चार बजे तक करीब डेढ लाख लोगों के दर्शन व जलाभिषेक करने की बात बताई है। वहीं सुबह में पड़ी कड़ाके के ठंड पर श्रद्धालुओ की आस्था भारी दिखी। शरीर पर धोती लपेटे हुए श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए रविवार की देर रात से ही कतार में लगे रहे। श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए एसडीओ, डीएसपी, पीजीआरओ, ओपी थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में मंदिर पुजारी के प्रथम पूजा के बाद एक बजे रात्रि में ही दर्शन पूजन के लिए पंचमुखी बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर का पट को खोल दिया गया। पट खुलते ही भिन्न-भिन्न नदियों से जलभरी कर पड़ोसी देश नेपाल, उत्तरप्रदेश सहित बिहार के अन्य जिलों से पहुचे कावरियों द्वारा जलाभिषेक शुरू कर दिया गया। श्रद्धालुओं के जयकारे व घंटा  की आवाज से पूरा शिव नगरी रात्रि से लेकर दिनभर गूँजता रहा। सूर्योदय के साथ-साथ भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी। देखते-देखते भक्तों की कतार तीन किलोमीटर तक लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। पुरुष श्रद्धालु से अधिक महिला श्रद्धालुओ की भीड़ अधिक देखने को मिली। महिला श्रद्धालु कतार में जल लेकर शिव लाचारी गाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते देखी गई। वही पुरुष भक्तगण बोलबम, हर हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर मंगलकामना करते देखे गए। अरेराज अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की इतने कड़ी व्यवस्था की गई थी कि परिंदा भी पग नही मार सकते थे। महिला व पुरुष भक्तों के लिए अलग अलग कतार लगाए गए। महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला दण्डाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया। वही नियंत्रणकक्ष में एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र, पीजीआरो अमित कुमार पूरे मेला क्षेत्र पर 40 सीसीटीवी कैमरा से नजर रखे हुए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी अमरनाथ गुप्ता दिनभर लाउडस्पीकर से पदाधिकारियो को निर्देश देते दिखे। मंदिर प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं को मेटल डिडेक्टर गेट से गुजरना पड़ रहा था। डीएसपी ज्योति प्रकाश को दिनभर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य चौक सहित ड्राप व फिक्स गेट पर कड़ी मकसत करनी पड़ी। पूरे शहर में बाइक प्रवेश तक रोक लगाने के बाद भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। वही वाहन पड़ाव स्थल कम होने से हरदिया चौक, महाबली चौक, अस्पताल चौक सहित स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहा। एसडीओ श्री मिश्र ने बताया कि लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओ द्वारा जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया गया। वही पूरे शहर में दिनभर अष्टयाम, लखराव की होड़ लगी रही। कावरियों की सेवा के लिए प्रशासन से लेकर मंदिर प्रबंधन तक दिनभर ततपर दिखे। वही कतार में कई महिला श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गई। जिसे प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थित मेडिकल शिविर में इलाज कराया गया।

(यूके गिरि)