Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट मधुबनी

मधुबनी में कोरोना के 41 मामले आने के बाद एरिया को किया सील, घर में रहने की दी सलाह

मधुबनी : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार इजाफ़ा हो रहा है। जिला प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बुधवार को जिले में 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करते हुए इसके तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

जिले के राजनगर में कोरोना संक्रमित 41 मिले है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इसके तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया गया है।

राजनगर प्रखंड मुख्यालय से सटे पंचायत सतघरा में 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। इन क्षेत्रों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लगभग दस जगहों को सील कर दिया है। सील करने के कार्य का नेतृत्व राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार एव राजनगर थाना प्रभारी अमृत कुमार साह कर रहे हैं।

इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि महादेव रंगीला एवं दर्जन भर पुलिसकर्मी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना और जागरूक करने का कार्य किया।
साथ ही 14 दिनों के लिए सभी दुकानदारो घर रहने यानी होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दिए गए। इस दौरान सभी प्रकार दुकानों बन्द करने हिदायत दिए गए।

प्रशाशन ने लोगो को जरूरत की समानो के लिए होम डिलिवरी करने को कहा गया। यदि किसी दुकानदार कंटेनमेंट एरिया में दुकान खुले पकड़े जाते है, तो महामारी एक्ट के तहत उसके ऊपर कानूनी करवाई की जाएगी।

राजनगर क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन एरिया में किराना, चाय दुकान, मेडिकल दुकान, टेलर, सैलून, पार्लर, फल, माँस-मछली की दुकानों को प्रतिबद्ध है। ऐसे में राजनगर के प्रशाशन द्वारा सभी दुकानदारो को दुकाने बन्द कराते दिखे और सभी बन्द करने आदेश दिया।

राजनगर में 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला, जिससे दो सौ मीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। पूरे क्षेत्र में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है, और लक्षण पाए जाने पर होम क्वारंटाइन किया जाएगा। आसपास के लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जरुरत के सामानों के लिए कंटेनमेंट एरिया में होम डिलेवरी की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क है। कंटेनमेंट एरिया को अभी फिलहाल सेनिटाइज नही किया किया गया है।

सुमित राउत