मढ़ौरा/छपरा : रेल डीजल इंजन कारखाना मढ़ौरा से निकलने वाले इंजन पर यूपी रोजा का नाम लिखा होने के विरोध में रविवार कों एक दर्जन गांव के हजारों लोग जमा हुए और इसके विरोध में 11 फरवरी को कारखाना का निर्माण कार्य रोकने का निर्णय लिया। निर्णय लिया गया कि उस दिन शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन और कार्य बाधित कर अपनी मांंग मनवाने का दबाव बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण, किसान,भूमिदाता परिवार के इस संघर्ष को स्थानीय विधायक जितेन्द्र राय का भी समर्थन मिला। पूर्व मुखिया परमात्मा राय सहित अन्य के द्वारा शुरू किये गये इस मुद्दे पर विधायक ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। बता दें कि मढ़ौरा रेल डीजल इंजन कारखाना से निकल रहे रेल इंजन पर निर्माण स्थल मढ़ौरा का नाम नहीं होकर यूपी रोजा का नाम लिखा होने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी विरोध है। इस मुद्दे पर रविवार को रेल फैक्ट्री निर्माण स्थल के आस—पास के दर्जन भर गांव से हजारों की संख्या में स्त्री और पुरुष ग्रामीण, मजदूर, किसान और भूमिदाता परिवार के लोग जमा होकर विरोध करने का निर्णय लिये। इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र राय ने कहा कि वे लोगों के साथ है।
ग्रामीणों ने कहा कि रेल फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देकर उनकी उपेक्षा हो रही है। भूमिदाता परिवार खुशी खुशी अपना जमीन देने के बाद भी बेरोजगारी का दर्द झेल रहे हैं। बैठक के सूत्रधार रहे पूर्व मुखिया परमात्मा राय ने कहा कि अस्मिता से खिलवाड़ स्वीकार नहीं करेंगे और रेल इंजन पर मढ़ौरा, सारण का नाम जबतक नहीं होता वे अपने आन्दोलन को थमने नहीं देंगे। मुखियां प्रतिनिधि हषवर्धन दीक्षित ने कहा कि कहा कि डीजल इंजन फैक्ट्री से ही मढ़ौरा को अपनी अधौगिक पहचान की वापसी करनी है। जाप नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि इंजन पर यूपी रोजा का नाम लिखा होने से स्थानीय लोग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
काम, नाम, रोजगार और बकाया जमीन मुवाबजा पर हुई चर्चा
बैठक में चर्चा में रेल फैक्ट्री में काम, रेल इंजन पर नाम और बकाया जमीन के मुवाबजा पर लोगों ने अपनी बात रखी। यह तय हुआ कि यहां से निकले रेल इंजन पर रोजा के बदले रेलवे को मढ़ौरा, सारण का नाम लिखना होगा। फैक्ट्री को स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा और बकाया मुवाबजा का जिला प्रशासन शीघ्र भुगतान करे। बैठक की अध्यक्षता कामरेड रामबाबू सिंह ने की।
बैठक में ये थे उपस्थित
विधायक जितेन्द्र राय, पूर्व मुखिया परमात्मा राय,मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित, मुखिया वीरेन्द्र राय, मनोज गुप्ता, गणेश राय, हरेन्द्र राय ,पैक्स अध्यक्ष अभिषेक उर्फ जुगनू राय,अश्वनी प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद, राजेश राय,संजय राय, सकलदेव राय, शिव जी राय, भरदुल प्रसाद, शोभी राय, सुनील कुमार तिवारी, राजू राय,उमेश राय,विकाश कुमार, बलिराम प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।