छपरा : सारण के मढौरा स्थित डीजल लोकोमोटिव इंजन फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर आज डीएलएफ के महासचिव हर्षवर्धन दीक्षित के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने दिनभर अपने दो सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। उनके साथ सैकड़ों स्थानीय किसान भी दिन भर धरना पर बैठे। हालांकि कोई भी अधिकारी इनके प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिला। महासचिव का कहना था कि चार पांच बार हम आवेदन दिए, मिलने की कोशिश की। लेकिन अधिकारियों द्वारा बरगला जाता रहा। अब तक न किसानों को भूमि का मुआवजा मिला और ना भूमि के बदले भूमि ही मिली। किसानों का कहना था नहीं उन्हें उनकी भूमि वापस मिले। इस कंपनी से हमें क्या फायदा, कंपनी वापस जाए। यही बात कहते हुए किसान नेता हर्षवर्धन दीक्षित ने किसानों के हित में कंपनी द्वारा 21 अक्टूबर तक कोई फैसला लेने की बात कही। अगर कोई फैसला नहीं लिया जाता तो 22 अक्टूबर से कारखाने के सभी कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। किसानों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस से मिलकर कंपनी डराती—धमकाती है। धरना में मिथिलेश कुमार, हरदोल महतो, सुनील तिवारी, प्रियरंजन पांडे, शंभू राय, राजू सिंह सहित सैकड़ों भूमि दान करने वाले किसान उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity