Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

लूट की योजना बनाते चार कुख्यात गिरफ्तार, हथियार व मोबाइल बरामद

वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-22 के चूहरमल चौक के पास से पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे चार अपराधियों को धर दबोचा। हालांकि, पुलिस को देखते ही कई अपराधी मौके से फरार भी हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल, तीन बाइक तथा तीन मोबाइल बरामद किया है। इन अपराधियों ने कई लूटपाट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा ये सब मुख्य रूप से लोडेड ट्रक, लोडेड पिकअप वैन तथा बाइक सवार को टारगेट करते थे। सभी एनएच पर ही लूटकांड की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
एएसपी महेन्द्र कुमार बसंत्री ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करीब छः अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र में एनएच-22 के चूहरमल चौक के निकट किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दाल-बल के साथ उक्त स्थल पर दबिश दी, तब पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। पुलिस ने चार अपराधियों को तो खदेड़ कर पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली, पर कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के बलड़ा किशुन गांव निवासी वीरेन्द्र किशोर सिंह के पुत्र विश्वजीत सिंह, महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव निवासी स्व. नवाब सहनी के पुत्र उमेश सहनी, कटहरा ओपी के चेहराकलां गांव निवासी मच्छू साह के पुत्र राकेश कुमार एवं सुरेश साह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। इस गैंग का सरगना विश्वजीत सिंह है तथा उसने अपने गैंग में शामिल अन्य साथियों की पहचान भी पुलिस को बता दी है। मौके से भाग निकले अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से कई लूटकाण्ड का उद्भेदन होने की संभावना है।

महिला से 80 हजार रुपये लूटे

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर-लालगंज रोड में चकनूर चौक पर गुरुवार को दो बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 80 हजार रुपये लूट लिये। महिला ने लूट के दौरान मदद के लिए शोर मचाया; परन्तु जब तक लोग जमा हुए तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच निकट के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा गांव निवासी नागेश्वर रजक की पत्नी जयमाला देवी गुरुवार को बागमली मोहल्ला स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में अपने खाता से 80 हजार रुपये निकालकर टेम्पू से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान जब वह चकनूर चौक के निकट टेम्पू से उतरी, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे रुपयों भरा बैग लूट लिया। पुलिस मौके से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।
(सुजीत सुमन)