लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी

0

छपरा : सारण समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय, डीडीसी रोशन कुशवाहा, एडीएम अरुण कुमार तथा डिस्टिक चुनाव आईकॉन अमित कुमार व डीपीआरओ की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1950 उपलब्ध कराया गया है जो 24 घंटे तीसों दिन खुला रहेगा। चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 जनवरी मतदाता दिवस के अवसर पर सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव रथ भेजा जाएगा जिससे मतदाता जागरूक हो सकेंगे। वैसे कर्मचारी जो सरकारी सेवा में हैं, उनके लिए भी ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अब पहले की अपेक्षा जिले में लगभग 500 बूथों की संख्या बढ़ गई है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में पुलिस प्रशासन में स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में लगभग 5 हजार आर्म्सधारियों का वेरीफिकेशन शुरू कर दिया गया है तथा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दबंग और उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रत्येक थाना को निर्देश दिया गया है कि वारंट और कुर्की की प्रक्रिया का निष्पादन करें। इस अवसर पर डिस्टिक आईकॉन अमित कुमार ने भी चुनावी प्रक्रिया में हरसंभव मदद करने का वचन दिया।

दरियापुर प्रखंड में चलाया गया खसरा—रूबेला टीकाकरण अभियान

छपरा : मंगलवार को खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत सारण के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत राजापुर, सलेमपुर, पिरारी, सुन्दरपुुुर व महेशिया के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण किया गया। दरियापुर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी, स्वास्थ्यकर्मी, विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों तथा ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्य के करीब पहुंचने में सफलता मिल रही है। विभिन्न विद्यालयों के लक्षित बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के नेतृत्व में एक नोडल पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रबंधक ,38 एएनएम, 12 सुपरवाईजर, 27 कुरियर, दो मोबाईल चिकित्सक दल को लगाया गया है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संंगठन छपरा इकाई के दो मॉनिटर को भी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षण दल भी टीकाकरण अभियान पर नजर रखे हुए है।
दरियापुर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि यह टीका 9 माह से लेकर 15 वर्ष के सभी बच्चों को लगाया जायेगा। 15 जनवरी से शुरू हुआ यह टीकाकरण अभियान प्रथम दो सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थानों में एवं इसके पश्चात सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य टीकाकरण केंद्रोें पर चलाया जायेगा। इस दरम्यान चिकित्सा पदाधिकारी रामजी सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दरियापुर सत्यनारायण पासवान, मॉनिटर सुनिल कुमार, रंजीत कुमार राम, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार जी, अमित कुमार, रंजीत रंजन, रवि कुमार गुप्ता, रेणु कुमारी, रेखा सिंह, के साथ अभियान में लगे सभी लोग उपस्थित थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here